Jaipur: गौ-तस्करी को लेकर राजकुमार रोत का बड़ा आरोप, BJP सरकार पर साधा निशाना; कानून मंत्री ने बताया बेबुनियाद
Jaipur News: सांसद राजकुमार रोत ने बीजेपी पर निशाना साधा कि गाय माता के नाम पर वोट मांगकर सत्ता में आई भाजपा सरकार अब पुलिस के काफिले के साथ मिलकर गौ-तस्करी करवा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की भी मांग की है।
विस्तार
राजस्थान में एक बार फिर गौ-तस्करी को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। भारत आदिवासी पार्टी के नेता और बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि बांसवाड़ा से सटे मध्यप्रदेश बॉर्डर पर 52 ट्रकों में ठूंस-ठूंस कर भरी गई गायों की तस्करी पुलिस की मदद से हो रही थी, जिसे स्थानीय लोगों और गौशाला कर्मचारियों ने मिलकर रोका। राजकुमार रोत ने कहा कि उन्हें सूचना मिलने पर वे स्वयं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मंदिर शुद्धिकरण विवाद पर बोले डोटासरा- 13 दिन बाद भी आहूजा पर कार्रवाई नहीं, चुप क्यों हैं सीएम?
सांसद रोत के अनुसार, ये गायें बलदेव मेला, मेड़ता सिटी (नागौर) से फर्जी दस्तावेजों के जरिए मंडला और खरगोन (मध्यप्रदेश) के किसानों के नाम पर खरीदी गई थीं और इन्हें महाराष्ट्र के बूचड़खानों में भेजा जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि तस्करों के पास देसी कट्टे, धारदार हथियार और मिर्ची पाउडर भी बरामद हुए हैं।
रोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गाय माता के नाम पर वोट मांगकर सत्ता में आई भाजपा सरकार अब पुलिस के काफिले के साथ मिलकर गौ-तस्करी करवा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस्तीफे की मांग करते हुए इस पूरे प्रकरण की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की।
यह भी पढ़ें- Jaipur: कांग्रेस पदाधिकारियों को डोटासरा की चेतावनी; गाड़ी पर नेमप्लेट से काम नहीं चलेगा, ऐसा करने पर जाएगा पद
‘सभी दस्तावेज वैध हैं’
राजकुमार रोत के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान सरकार के कानून एवं विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सांसद का बयान बेबुनियाद है। उन्होंने बताया कि जिन ट्रकों को लेकर सवाल उठाए गए हैं, उनके पास पूरे वैध कागजात मौजूद हैं, जिन्हें चित्तौड़गढ़ में पुलिस द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत भी किया गया था। उन्होंने रोत के आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि यह महज सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश है।