{"_id":"6884bb961555a25e800d1f34","slug":"jhalawar-school-tragedy-vasundhara-raje-emotional-support-victim-families-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhalawar School Collapsed: पीड़ित परिजनों से मिलीं वसुंधरा राजे, कहा- मैं भी एक मां हूं, आपका दर्द समझती हूं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhalawar School Collapsed: पीड़ित परिजनों से मिलीं वसुंधरा राजे, कहा- मैं भी एक मां हूं, आपका दर्द समझती हूं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला,झालावाड़
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sat, 26 Jul 2025 06:04 PM IST
सार
राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचीं। इस हादसे में सात बच्चों की मौत हुई थी। राजे की मौजूदगी में कई परिजन रो पड़े।
विज्ञापन
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मृतक बच्चों के परिजनों से मिलकर जताया दुख
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पिपलोदी के सरकारी स्कूल हादसे के बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचीं। हादसे में सात बच्चों की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजनों से मिलते वक्त राजे भी बेहद भावुक हो गईं। परिजनों ने जब अपना सिर उनकी गोद में रखकर फूट-फूटकर रोना शुरू किया तो राजे की आंखें भी भर आईं।
वसुंधरा राजे ने कहा, "मैं आप लोगों का दर्द महसूस कर सकती हूं क्योंकि मैं भी एक मां हूं। एक मां ही जानती है कि अपने बच्चे को कैसे पाल-पोसकर बड़ा किया जाता है। यह एक ऐसा दर्द है जिसकी कोई सीमा नहीं है। यह हादसा सिर्फ बच्चों की नहीं, उनके और माता-पिता के सारे सपनों का अंत है।"
भाई-बहन की एक ही चिता देखकर टूटीं राजे
विशेष रूप से भाई-बहन कान्हा और मीना की एक साथ मौत ने सभी को झकझोर दिया। जब वसुंधरा राजे को बताया गया कि इस परिवार के दोनों बच्चे इस हादसे में चल बसे हैं, तो वे अपनी भावनाएं रोक नहीं पाईं। परिजनों की चीख-पुकार और टूटे सपनों की पीड़ा ने उन्हें अंदर तक हिला दिया। परिजनों ने कहा, “हमारे घर के चिराग बुझ गए, अब जी कर क्या करेंगे?” इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में सरकार और समाज दोनों आपके साथ खड़े हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिवार को दस लाख का मुआवजा, घायलों से मिलने पहुंचे मदन दिलावर
घायलों से भी की मुलाकात, अधिकारियों को दिए निर्देश
वसुंधरा राजे ने चांदपुरा भीलान और पीपलोदी गांवों का दौरा करने के बाद मनोहरथाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायल बच्चों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि इलाज में कोई लापरवाही न हो।
प्रशासन को दिए आवास निर्माण के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री ने झालावाड़ जिले के प्रभारी अधिकारी रवि जैन को निर्देश दिए कि मृतक बच्चों के परिजनों को सरकारी योजना के तहत पक्के मकान बनवाकर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को आगे बढ़कर संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक गोविंद रानीपुरिया, कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी अमित कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा भी मौजूद रहे।
Trending Videos
वसुंधरा राजे ने कहा, "मैं आप लोगों का दर्द महसूस कर सकती हूं क्योंकि मैं भी एक मां हूं। एक मां ही जानती है कि अपने बच्चे को कैसे पाल-पोसकर बड़ा किया जाता है। यह एक ऐसा दर्द है जिसकी कोई सीमा नहीं है। यह हादसा सिर्फ बच्चों की नहीं, उनके और माता-पिता के सारे सपनों का अंत है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
भाई-बहन की एक ही चिता देखकर टूटीं राजे
विशेष रूप से भाई-बहन कान्हा और मीना की एक साथ मौत ने सभी को झकझोर दिया। जब वसुंधरा राजे को बताया गया कि इस परिवार के दोनों बच्चे इस हादसे में चल बसे हैं, तो वे अपनी भावनाएं रोक नहीं पाईं। परिजनों की चीख-पुकार और टूटे सपनों की पीड़ा ने उन्हें अंदर तक हिला दिया। परिजनों ने कहा, “हमारे घर के चिराग बुझ गए, अब जी कर क्या करेंगे?” इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि दुख की इस घड़ी में सरकार और समाज दोनों आपके साथ खड़े हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: स्कूल हादसे में मृत बच्चों के परिवार को दस लाख का मुआवजा, घायलों से मिलने पहुंचे मदन दिलावर
घायलों से भी की मुलाकात, अधिकारियों को दिए निर्देश
वसुंधरा राजे ने चांदपुरा भीलान और पीपलोदी गांवों का दौरा करने के बाद मनोहरथाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायल बच्चों और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। चिकित्सकों को निर्देश दिया कि इलाज में कोई लापरवाही न हो।
प्रशासन को दिए आवास निर्माण के निर्देश
पूर्व मुख्यमंत्री ने झालावाड़ जिले के प्रभारी अधिकारी रवि जैन को निर्देश दिए कि मृतक बच्चों के परिजनों को सरकारी योजना के तहत पक्के मकान बनवाकर दिए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को आगे बढ़कर संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवारों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक गोविंद रानीपुरिया, कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, एसपी अमित कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा और आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन श्याम सुंदर शर्मा भी मौजूद रहे।