Jaipur News: ACB के हत्थे चढा घूसखोर डॉक्टर नेताओं के नाम पर करता था वसूली,जांच में चौंकाने वाले खुलासे...
ACB ने सिरोही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्रवण मीणा को मेस ठेका रिन्यू के लिए रिश्वत मांगते हुए 50 हजार रुपये पकड़ते हुए गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नेताओं के नाम लेकर पैसे पहुंचाने की बात करता था
विस्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही स्थित भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. श्रवण मीणा को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया । यह कार्रवाई मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मेस संचालन करने वाले एक ठेकेदार की शिकायत पर की गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने उसके बिल पास करने और मेस के ठेके का नवीनीकरण करने के बदले 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। ACB द्वारा शिकायत का सत्यापन किए जाने पर रिश्वत की मांग सही पाई गई। इसके बाद जाल बिछाकर कार्रवाई की गई। गुरुवार को आरोपी प्रिंसिपल ने शिकायतकर्ता को जयपुर बुलाया। पहले राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी कार्यालय में पैसे लेने की योजना बनी, लेकिन बाद में स्थान बदलकर राजापार्क स्थित पंचवटी सर्किल पर सौदा तय हुआ। यहां डॉ. श्रवण मीणा ने 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में ले लिए, जबकि शेष डेढ़ लाख रुपये बिल पास होने के बाद देने की बात कही गई थी। इसी दौरान ACB की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अब सिरोही नर्सिंग स्टॉफ भर्ती पर संदेह
ACB की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि मेडिकल कॉलेज सिरोही में संविदा पर नर्सिंग स्टाफ की भर्ती और अन्य टेंडरों में भी गंभीर अनियमितताएं की गई हैं। आरोप है कि प्रिंसिपल ठेकेदार को धमकाते हुए कहता था कि “जब तक पैसा देता रहेगा, सब ठीक रहेगा, नहीं तो टेंडर खत्म कर दूंगा। बाकी लोग 25 लाख देने को तैयार हैं।” जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी नेताओं के नाम लेकर पैसे पहुंचाने की बात करता था। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में संविदा पर कार्यरत एक कर्मचारी पूरे लेन-देन का काम संभालता था। आरोपी की पत्नी जयपुर के SMS अस्पताल में डॉक्टर बताई जा रही है। ACB आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच कर रही है।