Rajasthan News: भजनलाल सरकार के दो साल हुए पूरे, प्रदेशभर में आज लगेंगे आरोग्य शिविर
राजस्थान में भजनलाल सरकार के दो साल आज पूरे हो गए हैं। अपने दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार ने आज प्रदेश भर में आरोग्य शिविरों का आयोजन किया है। जयपुर में यह शिविर आरयूएचएस में आयोजित किया जाएगा
विस्तार
राजस्थान में भजनलाल सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष आज पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर राजस्थान में आज प्रदेशभर में आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से सरकार की पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जयपुर स्थित RUHS में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें बीते दो वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए कार्यों और योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे।
प्रदेशभर में आयोजित होने वाले आरोग्य शिविरों में लोगों को OPD सेवाएं, रक्तचाप, मधुमेह, एनीमिया, टीबी, अंधता सहित विभिन्न बीमारियों की जांच सुविधा मिलेगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए ANC जांच और परामर्श, MCP कार्ड का वितरण, शिशु एवं बालकों की जांच व टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। शिविरों में विभिन्न प्रकार के डायग्नोस्टिक टेस्ट, आवश्यक दवाइयों का वितरण, मासिक धर्म स्वच्छता, पोषण और स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता सत्र भी आयोजित होंगे। साथ ही रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे और आभा आईडी जारी करने के लिए अलग-अलग काउंटर स्थापित किए जाएंगे।
यह भी देखें- Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का प्रभाव पड़ा कमजोर, उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर
सुबह जयपुर आराध्य गोविंद के दरबाद पहुंचे सीएम
भजनलाल शर्मा राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर सोमवार को जयपुर के आराध्य श्री गोविंद देव जी मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने सपत्नीक विधिवत पूजा अर्चना की एवं प्रदेश की सुख समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।