सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Over 41 Lakh Names Deleted from Rajasthan’s NFSA List under ‘Give Up Campaign

‘गिव अप अभियान’ में प्रदेश के 42 लाख से अधिक का नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Thu, 06 Nov 2025 07:02 AM IST
सार

राजस्थान में ‘गिव अप अभियान’ के तहत 41.95 लाख अपात्र लाभार्थियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटाए गए, जबकि 27 लाख लोग ई-केवाईसी न कराने पर बाहर हुए। 26 जनवरी 2025 को पोर्टल पुनः लॉन्च के बाद 69.5 लाख नए पात्र लाभार्थी एनएफएसए से जुड़े।

विज्ञापन
Over 41 Lakh Names Deleted from Rajasthan’s NFSA List under ‘Give Up Campaign
खाद्य सुरक्षा योजना
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में  41 लाख से अधिक नाम डिलीट किए गए हैं। सरकार का कहना कि ‘गिव अप अभियान’ के तहत इनमें अधिकांश लोगों ने खुद ही अपना नाम हटवाया है। वहीं बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने तय समय में अपनी केवाईसी नहीं करवाई है।  प्रदेश में लगभग 4.46 करोड़ लाभार्थियों की सीमा निर्धारित थी, जिसके कारण नए पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  के निर्देश पर विभाग ने अपात्र लाभार्थियों को सूची से हटाकर नए पात्रों को जोड़ा। 26 जनवरी 2025 को खाद्य सुरक्षा पोर्टल के पुनः लॉन्च के बाद अब तक लगभग 69.5 लाख नए लाभार्थियों को एनएफएसए में शामिल किया गया।

Trending Videos


यह भी पढें-  ICAI CA Inter Topper 2025: जयपुर की नेहा खानवानी ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1, 505 अंक पाकर रचा इतिहास

विज्ञापन
विज्ञापन

‘गिव अप अभियान’ 

1 नवम्बर 2024 से चल रहे ‘गिव अप अभियान’ के तहत 41.95 लाख से अधिक अपात्र लाभार्थियों ने स्वयं खाद्य सुरक्षा सूची से हटाया गया। इसके अलावा, 27 लाख लोग ई-केवाईसी न करवाने के कारण स्वतः सूची से बाहर हो गए। सरकार का कहना है कि इससे नए पात्र लाभार्थियों के लिए स्थान उपलब्ध हुआ है। बजट में 10 लाख नए लाभार्थियों को जोड़ने के लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार का कहना है कि उसने पात्र वंचितों को जोड़ने की प्रक्रिया सरल बनाई है। अब जिला कलेक्टर भी एनएफएसए सूची में नए लाभार्थियों को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा, पात्र लाभार्थी www.food.rajasthan.gov.in पोर्टल के माध्यम से स्वयं अपना नाम सूची से हटा सकते हैं, जिससे पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित हुआ है। योजना में पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो गेहूं, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना में 450 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से 12 सिलेंडर, मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में 5 लाख रुपये का मुफ्त बीमा और मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध हो रही हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed