सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Distributes 36 Lakh Census Forms in 2 Days; Barmer Leads in Voter Mapping

Rajasthan News: एसआईआर अभियान में तेजी, दो दिन में अब तक बांटे 36 लाख फार्म, चित्तौड़गढ़-अलवर अव्वल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Thu, 06 Nov 2025 10:07 AM IST
सार

राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत दो दिन में 36 लाख गणना प्रपत्र वितरित। बाड़मेर, नागौर और बालोतरा जिले अग्रणी। 68% से अधिक मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण, वोटरों को दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं।

विज्ञापन
Rajasthan Distributes 36 Lakh Census Forms in 2 Days; Barmer Leads in Voter Mapping
एसआईआर अभियान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार तक बीएलओ ने राज्य में कुल 36 लाख गणना प्रपत्र घर-घर जाकर वितरित किए। चित्तौड़गढ़ और अलवर जिले लगातार दो दिन से गणना प्रपत्र वितरण में अग्रणी रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवीन महाजन ने बताया कि प्रदेश के सभी मौजूदा मतदाताओं के लिए नए गणना प्रपत्र (ईएफ) की छपाई और वितरण का कार्य 199 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहा है। सभी राज्यों की मतदाता सूचियां https://voters.eci.gov.in/ पर अपलोड की जा चुकी हैं और यह CEO की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।

Trending Videos

वर्तमान मतदाताओं की मैपिंग
महाजन ने बताया कि पिछले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की सूची में यदि किसी वर्तमान मतदाता के माता-पिता या दादा-दादी का नाम शामिल है, तो पारिवारिक संबंधों के माध्यम से वंशावली मैपिंग की जा रही है। 40 वर्ष से अधिक आयु के 84.98% मतदाताओं और 40 वर्ष से कम आयु के 53.28% मतदाताओं की मैपिंग पूरी हो चुकी है। इस प्रकार कुल 68.17% मतदाता पिछले विशेष गहन पुनरीक्षण से मैप हो चुके हैं और उन्हें केवल गणना प्रपत्र भरना होगा, कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा नहीं करना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढें- ICAI CA Inter Topper 2025: जयपुर की नेहा खानवानी ने हासिल की ऑल इंडिया रैंक-1, 505 अंक पाकर रचा इतिहास

अग्रणी और पिछड़े जिले
मैपिंग में बाड़मेर, नागौर, बालोतरा, जालौर और दौसा जिले अग्रणी हैं। जबकि जोधपुर, जयपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और अजमेर में इस कार्य में और सतर्कता की आवश्यकता है।

मैपिंग का लाभ
राज्य के वे मतदाता जिनका मिलान अन्य राज्यों की पिछली SIR सूची से हो गया है, उन्हें किसी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं। यह प्रक्रिया मतदाताओं के लिए सरल और सुविधा जनित है।

गणना प्रपत्र में जानकारी भरना
4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर दो प्रति में गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। प्रपत्र में नाम, ई-EPIC नंबर, पता, विधानसभा क्षेत्र, पिता/अभिभावक और माता का नाम, मोबाइल नंबर, जीवनसाथी की जानकारी आदि भरनी होगी। यदि मतदाता पिछले SIR में शामिल था तो उस समय की सूची का विवरण भरना होगा, अन्यथा अपने परिवार के सदस्यों का विवरण भरकर प्रपत्र जमा करना होगा। महाजन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 4 दिसंबर तक नवीनतम रंगीन फोटो और आवश्यक विवरण सहित गणना प्रपत्र अपने बीएलओ को जमा कर सही और स्वच्छ मतदाता सूची बनाने में सहयोग दें और लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed