सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Banswara News ›   PM Modi to Inaugurate and Lay Foundation Stones of ₹1.08 Lakh Crore Projects in Banswara Tomorrow

Rajasthan News: पीएम मोदी कल बांसवाड़ा दौरे पर, माही परमाणु बिजली परियोजना समेत देंगे 1.08 लाख करोड़ की सौगात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर/बांसवाड़ा Published by: जयपुर ब्यूरो Updated Wed, 24 Sep 2025 09:48 PM IST
सार

Narendra Modi Banswara Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा दौरे से राजस्थान को कुल Rs 1,08,468 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी, जबकि पूरे देश के लिए Rs 1.22 लाख करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं। 

विज्ञापन
PM Modi to Inaugurate and Lay Foundation Stones of ₹1.08 Lakh Crore Projects in Banswara Tomorrow
पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : एक्स@BJP
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर 2025 को राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर रहेंगे। उनके इस दौरे से प्रदेश को 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का बड़ा पैकेज मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री दोपहर 12.35 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा 1.30 बजे बांसवाड़ा के माही हेलिपैड आएंगे। इसके बाद 1.40 बजे वे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।

Trending Videos


प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम दोपहर 1.45 बजे से 3.35 बजे तक निर्धारित है। इस दौरान वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रमुख परियोजनाओं में 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना शामिल है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 42 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह परियोजना राजस्थान ही नहीं, पूरे देश के ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती देने में अहम साबित होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके अलावा प्रधानमंत्री कई सड़क, जल, ऊर्जा और औद्योगिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे। अनुमान है कि इन योजनाओं से दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी अंचल का चहुंमुखी विकास होगा। रोजगार और बुनियादी ढांचे में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम दोपहर 3.35 बजे समाप्त होगा, जिसके बाद वे 3.40 बजे माही हेलिपैड पहुंचेंगे और 3.45 बजे हेलिकॉप्टर से उदयपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 4.35 बजे उनका उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है।

इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और कार्यकर्ता, और मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री की आमसभा में शामिल होकर इस ऐतिहासिक मौके के साक्षी बनेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1:30 बजे बांसवाड़ा पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए।

यह भी पढ़ें- बच्चे मन के सच्चे: शिक्षा मंत्री के सामने विद्यार्थियों ने खोली MDM की पोल, अध्यापक करते रहे चुप रहने के इशारे

ग्राफिक्स से समझें माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना
जनजाति बहुल दक्षिण राजस्थान का बांसवाड़ा अब ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम रखने जा रहा है। माही नदी के तट पर बनने जा रही माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर करेंगे। यह परियोजना न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के ऊर्जा मानचित्र को नई दिशा देने वाली होगी। अनुमान है कि करीब 50 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह परियोजना आठ वर्षों में पूरी होगी और 2800 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी।



आधुनिक तकनीक से लैस होगा संयंत्र
भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (NPCIL) की उन्नत तकनीक से तैयार यह परियोजना सुरक्षा और उत्पादन, दोनों ही दृष्टि से विशेष होगी। संयंत्र में 700-700 मेगावाट क्षमता के चार रिएक्टर स्थापित किए जाएंगे, जो देश के अब तक के बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में शामिल होंगे। इनसे प्रतिदिन 2800 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

दुर्ग से भी अधिक मजबूत सुरक्षा व्यवस्था
परियोजना के निर्माण में रिएक्टर बिल्डिंग के लिए बने विशाल गुंबद (डोम) में दोहरी दीवारें होंगी। दोनों दीवारों के बीच एक मीटर का अंतराल रखा जाएगा, ताकि हवा के दबाव और आपात स्थितियों को नियंत्रित किया जा सके। यही कारण है कि इसे देश का 27वां सबसे सुरक्षित और सुदृढ़ प्लांट माना जा रहा है। संयंत्र इतना मजबूत होगा कि मिसाइल हमला भी उस पर असर नहीं कर पाएगा। यहां यूरेनियम से नाभिकीय विखंडन के जरिए बिजली बनाई जाएगी।


 
रावतभाटा से बड़ा होगा उत्पादन
राजस्थान का प्रसिद्ध रावतभाटा परमाणु बिजलीघर वर्तमान में 2500 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है, जबकि बांसवाड़ा संयंत्र में 2800 मेगावाट बिजली बनेगी। यह उत्पादन प्रदेश की कुल बिजली खपत का करीब 20 प्रतिशत पूरा करेगा। परियोजना की पहली यूनिट ग्राउंड वर्क शुरू होने के लगभग साढ़े पांच साल बाद तैयार होगी और सात वर्षों में पूरा प्लांट संचालित हो जाएगा।



रोजगार और विकास की नई राह
परियोजना से सीधे तौर पर 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 20 हजार लोगों को लाभ पहुंचेगा। इसके अलावा, 623 हैक्टेयर भूमि पर बनने वाली यह परियोजना माही बांध के 5 टीएमसी पानी का उपयोग करेगी।

प्रधानमंत्री की यात्रा और अन्य सौगातें
प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर प्रदेश को और भी बड़ी सौगात देंगे। वे बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस और उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे। साथ ही पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: दो गांवों के कुओं से मिले युवकों के शव क्रेन से निकाले, आपस में है संबंध; UP से आए थे जयपुर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed