{"_id":"68d2b45f5879ee6de90e22cd","slug":"pm-modi-to-inaugurate-nuclear-power-project-in-banswara-on-september-25-madan-rathore-slams-congress-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3439276-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: पीएम मोदी 25 को करेंगे परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट का शिलान्यास, राठौड़ ने घर-घर बांटे पीले चावल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: पीएम मोदी 25 को करेंगे परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट का शिलान्यास, राठौड़ ने घर-घर बांटे पीले चावल
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, बांसवाड़ा
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Tue, 23 Sep 2025 10:56 PM IST
सार
25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा आगमन को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि यहां बनने वाला परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
विज्ञापन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंगलवार को अपने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी कार्यक्रम की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा जिले में देश को एक ऐतिहासिक सौगात देंगे। इस दिन वे यहां परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे, जो राजस्थान के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
Trending Videos
राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित आठ परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में से एक संयंत्र बांसवाड़ा में स्थापित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से राजस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और आर्थिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार का लक्ष्य है कि विकास की किरण हर क्षेत्र तक पहुंचे और यह प्रोजेक्ट उसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राठौड़ ने घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित किया और परंपरागत रूप से पीले चावल वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें: Bikaner News: जीएसटी घटा तो मुस्कुराए भुजिया प्रेमी, 15 से 20 रुपये तक घटी कीमतें, ग्राहकी में उछाल की उम्मीद
इस दौरान राठौड़ ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जनता के हितों की बजाय भ्रम फैलाने का काम किया। गहलोत सरकार के कार्यकाल में विधायक रिसॉर्ट में बंद रहे, जिससे जनता से सीधा जुड़ाव टूट गया। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के समय पुलिस पर हमले होते थे जबकि वर्तमान सरकार ने पुलिस को संसाधनों से सशक्त किया है।
कन्हैयालाल हत्याकांड का उल्लेख करते हुए राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार की भूमिका संदिग्ध रही। उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकियों के घर के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की गई थी, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद कन्हैयालाल को सुरक्षा नहीं दी गई। वर्तमान में एनआईए इस मामले की जांच कर रही है और दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ चार्जशीट पेश कर चुकी है। राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार इस हत्या की जिम्मेदार है।
राठौड़ ने जनता से अपील की कि 25 सितंबर को वे बड़ी संख्या में बांसवाड़ा पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बनें और राजस्थान की विकास यात्रा में सहभागी बनें।