{"_id":"67a380cbd513546c93031f02","slug":"rajasthan-another-daily-flight-started-from-jaipur-for-maha-kumbh-know-fare-and-time-2025-02-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: जयपुर से महाकुंभ के लिए एक और डेली फ्लाइट शुरू, किराया और समय जान लीजिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: जयपुर से महाकुंभ के लिए एक और डेली फ्लाइट शुरू, किराया और समय जान लीजिए
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 05 Feb 2025 08:46 PM IST
सार
राजधानी जयपुर से महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। स्पाइसजेट और एलाइंस एयरलाइंस के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की है। यह फ्लाइट कुंभ मेले तक संचालित की जाएगी।
विज्ञापन
फ्लाइट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस सीधी फ्लाइट शुरू की है। अब महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को एक और विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही किराया कम होने की भी उम्मीद है। यह राजस्थान से महाकुंभ जाने वाली चौथी फ्लाइट है।
Trending Videos
बता दें कि राजस्थान से महाकुंभ के लिए स्पाइसजेट और एलाइंस एयरलाइंस के बाद अब इंडिगो एयरलाइंस ने भी सीधी फ्लाइट चलाने का फैसला लिया है। बढ़ते हुए यात्रियों की संख्या को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने इसकी शुरुआत की है। जो प्रतिदिन जयपुर से प्रयागराज के लिए चलेगी। हालांकि, यह फ्लाइट कुंभ मेले तक ही संचालित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया, जयपुर से महाकुंभ के लिए सीधी फ्लाइट (फ्लाइट संख्या 6E-5001) बुधवार (पांच फरवरी) से 28 फरवरी तक संचालित होगी। जयपुर से प्रतिदिन सुबह सात बजे उड़ान भरेगी, जो एक घंटे 20 मिनट में प्रयागराज पहुंचेगी।
28 फरवरी तक होगी संचालित
प्रयागराज से फ्लाइट संख्या 6E-5019 प्रतिदिन जयपुर के लिए 28 फरवरी तक संचालित होगी। प्रयागराज से शाम आठ बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी। जो एक घंटे 20 मिनट में अपना सफर पूरा कर 10 बजकर 15 मिनट पर जयपुर प्रस्थान करेगी।
बता दें कि वर्तमान में जयपुर से प्रयागराज के लिए लगभग 15 हजार रुपये से ज्यादा रुपये किराया है। ऐसे में उम्मीद है कि चौथी फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की शुरू होने के बाद किराए में भी कमी आएगी। अधिक जानकारी के लिए इंडिगो एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।