{"_id":"64bd399929830c4c3302c829","slug":"rajasthan-assembly-election-2023-four-day-certification-program-of-returning-officers-will-start-from-july-24-2023-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Assembly Election 2023: 24 जुलाई से शुरू होगा रिटर्निंग ऑफिसर्स का चार दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Assembly Election 2023: 24 जुलाई से शुरू होगा रिटर्निंग ऑफिसर्स का चार दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Sun, 23 Jul 2023 08:00 PM IST
सार
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुटा है। इसी कड़ी में रिटर्निंग अधिकारियों के चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का सेकेंड फेज जयपुर में जेएलएन मार्ग पर हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान में सोमवार से शुरू होगा।
विज्ञापन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रिटर्निंग अधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रक्रियाओं की जानकारी देने के लिए सर्टिफिकेशन प्रोग्राम फेज-2 आयोजित किया जा रहा है। जिससे निर्वाचन संबंधित कार्यों, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को समझने में आसानी हो सके और विधानसभा चुनाव आसानी से संपन्न कराए जा सके।
Trending Videos
गुप्ता ने बताया कि चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का यह द्वितीय चरण है, जो कि 24 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होगा। इसमें पहले चरण के बाद शेष रहे 100 रिटर्निंग अधिकारी बैच-3 और बैच 4 के रूप में हिस्सा लेंगे। इससे पहले सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का पहला चरण 10 जुलाई से 13 जुलाई तक आयोजित किया गया था, जिसमें सभी ज़िलों के 100 रिटर्निंग अधिकारियों ने भाग लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के रिसॉर्स पर्सन के तौर पर सुधांशु गौतम, अशोक प्रियदर्शी, प्रभास दत्ता, वी. राघवेन्द्र, एनएन बुटोलिया, शशि शेखर रेड्डी, शालिनी चेतल, मधुसुदन शर्मा की ओर से निर्वाचन संबंधी पहलुओं से अवगत करवाया जाएगा। इस दौरान पेड न्यूज और मीडिया सर्टिफिकेशन निगरानी समिति, प्रत्याशी नामांकन, नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी, नामांकन वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन प्रक्रिया, पोस्टल बैलेट, आदर्श आचार संहिता, व्यय अनुरीक्षण और जिला चुनाव प्रबंधन योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर गहन जानकारी दी जाएगी।