{"_id":"68c146f671d6911e4b01c8ec","slug":"rajasthan-assembly-ruckus-in-assembly-over-alleged-surveillance-opposition-demands-clarity-on-new-cameras-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Assembly: जासूसी पर बवाल- जूली ने स्पीकर से पूछा, 2 नए कैमरों का एक्सेस किसके पास है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Assembly: जासूसी पर बवाल- जूली ने स्पीकर से पूछा, 2 नए कैमरों का एक्सेस किसके पास है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Wed, 10 Sep 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajasthan Assembly: विधानसभा में जासूसी कांड को लेकर बवाल जारी है। हो हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही 2 बार स्थगित भी करनी पड़ी। सदन में लगे दो नए कैमरों को लेकर सारा विवाद छिड़ा है। नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर से कहा कि जो 2 नए कैमरे लगे हैं इनका एक्सेस किसके पास है।

जासूसी कांड पर हंगामा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में जासूसी आरोपों को लेकर हंगामा लगातार जारी है। स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विपक्ष की आपत्ति के बाद सदन में जवाब दिया कि परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से कैमरे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सदन में कैमरे पहले से लगे हुए थे उन्हें तकनीकी रूप से अपग्रेड किया गया है। देवानानी ने कहा कि यहां लगे कैमरों से सदन की कार्यवाही का यू ट्यूब पर प्रसारण होता है, जिसे सब देख सकते हैं।
जूली का आरोप, 2 नए कैमरों की रिकॉर्डिंग यूट्यूब पर नहीं है
इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन में कैमरे लगें है इस पर हमारी आपत्ति नहीं है। सदन की कार्यवाही तो पहले ही यूट्यूब पर प्रसारित हो रही थी। उन्होंने कहा कि हमारी आपत्ति यहां लगाए 2 नए कैमरों पर है। जूली बोले कि मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि इन कैमरों से जो रिकॉर्डिंग हो रही है वह यूट्यूब पर प्रसारित नहीं हो रही है।
स्पीकर बोले, सुरक्षा के लिए लगाए हैं कैमरे
जूली ने स्पीकर से कहा कि आप मेरे साथ कैमरा रिकॉर्डिंग रूम में चलें और बताएं कि इन कैमरों का एक्सेस किसके पास है। जूली बोले जब सदन नहीं चल रहा होता है तब भी ये कैमरे हमारी रिकॉर्डिंग करते हैं। देवनानी बोले कि इसमें किसी की वॉयस रिकॉर्डिंग नहीं होती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: विधानसभा में जासूसी कांड पर बवाल, कांग्रेस विधायकों ने लगाए "जग्गा जासूस चोर है" के नारे
जूली बोले ये कैमरे जासूसी के लिए लगे हैं
जूली बोले कि अगर नहीं होती है तो आप बता दिजिए कि इन कैमरों की रिकॉर्डिंग यूट्यूब पर प्रसारित हो रही है या नहीं। इस पर देवनानी ने कहा कि मुझे जो आपको बताना था बता दिया। इस पर जूली ने ऐतराज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। आपको बताना होगा कि इन कैमरों से कौन जासूसी कर रहा है। यह कैमरे किसके इशारे पर लगाए जा रहे हैं। सदन में इस दौरान सीएम भजनला शर्मा भी मौजूद रहे। जूली ने कहा कि सदन के नेता से मैं अपील करता हूं कि इन कैमरों को हटाइए।
सीएम बोले इन्हें धर्मांतरण का दर्द है
इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सदन में विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा- कुछ सदन की परंपराएं मर्यादा होती है। यह सस्ती लोकप्रियता ज्यादा दिन नहीं चल सकती। यह मानसून सत्र है इसे इसलिए आहूत किया जाता है कि जनता की समस्याओं का ध्यान आकर्षित कर सकें। लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं यह कोई भी विषय ऐसा नहीं है जिस विषय पर चर्चा की जाए। मेरी आवाज तो पहले भी नहीं रोक पाए, ये आवाज ऐसी नहीं है जिसे रोकने का किसी में दम हो।
आपने जिस तरह से सदन में व्यवधान डालने का काम किया है। आपने सदन को जिस तरह से अमर्यादित किया है उसे राजस्थान की जनता देख रही है। राजस्थान में अतिवृष्टि हो रही है आप एक भी व्यक्ति, गांव, ढाणी में गए तो बताइए। कभी कुछ पहन कर आ जाते हैं, कभी कुछ पहन कर आ जाते हैं। यह राजस्थान की जनता आपको देख रही है। इन्हें धर्मांतरण विधेयक का दर्द हो रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।

Trending Videos
जूली का आरोप, 2 नए कैमरों की रिकॉर्डिंग यूट्यूब पर नहीं है
इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन में कैमरे लगें है इस पर हमारी आपत्ति नहीं है। सदन की कार्यवाही तो पहले ही यूट्यूब पर प्रसारित हो रही थी। उन्होंने कहा कि हमारी आपत्ति यहां लगाए 2 नए कैमरों पर है। जूली बोले कि मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि इन कैमरों से जो रिकॉर्डिंग हो रही है वह यूट्यूब पर प्रसारित नहीं हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्पीकर बोले, सुरक्षा के लिए लगाए हैं कैमरे
जूली ने स्पीकर से कहा कि आप मेरे साथ कैमरा रिकॉर्डिंग रूम में चलें और बताएं कि इन कैमरों का एक्सेस किसके पास है। जूली बोले जब सदन नहीं चल रहा होता है तब भी ये कैमरे हमारी रिकॉर्डिंग करते हैं। देवनानी बोले कि इसमें किसी की वॉयस रिकॉर्डिंग नहीं होती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Assembly: विधानसभा में जासूसी कांड पर बवाल, कांग्रेस विधायकों ने लगाए "जग्गा जासूस चोर है" के नारे
जूली बोले ये कैमरे जासूसी के लिए लगे हैं
जूली बोले कि अगर नहीं होती है तो आप बता दिजिए कि इन कैमरों की रिकॉर्डिंग यूट्यूब पर प्रसारित हो रही है या नहीं। इस पर देवनानी ने कहा कि मुझे जो आपको बताना था बता दिया। इस पर जूली ने ऐतराज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। आपको बताना होगा कि इन कैमरों से कौन जासूसी कर रहा है। यह कैमरे किसके इशारे पर लगाए जा रहे हैं। सदन में इस दौरान सीएम भजनला शर्मा भी मौजूद रहे। जूली ने कहा कि सदन के नेता से मैं अपील करता हूं कि इन कैमरों को हटाइए।
सीएम बोले इन्हें धर्मांतरण का दर्द है
इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सदन में विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा- कुछ सदन की परंपराएं मर्यादा होती है। यह सस्ती लोकप्रियता ज्यादा दिन नहीं चल सकती। यह मानसून सत्र है इसे इसलिए आहूत किया जाता है कि जनता की समस्याओं का ध्यान आकर्षित कर सकें। लेकिन मैं एक बात कहना चाहता हूं यह कोई भी विषय ऐसा नहीं है जिस विषय पर चर्चा की जाए। मेरी आवाज तो पहले भी नहीं रोक पाए, ये आवाज ऐसी नहीं है जिसे रोकने का किसी में दम हो।
आपने जिस तरह से सदन में व्यवधान डालने का काम किया है। आपने सदन को जिस तरह से अमर्यादित किया है उसे राजस्थान की जनता देख रही है। राजस्थान में अतिवृष्टि हो रही है आप एक भी व्यक्ति, गांव, ढाणी में गए तो बताइए। कभी कुछ पहन कर आ जाते हैं, कभी कुछ पहन कर आ जाते हैं। यह राजस्थान की जनता आपको देख रही है। इन्हें धर्मांतरण विधेयक का दर्द हो रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।