सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Assembly: Speaker Devnani Rejects Opposition Allegations, Rules Unchanged

Rajasthan Assembly: विधानसभा सत्र के दिशानिर्देशों पर विवाद, स्पीकर देवनानी ने विपक्ष के आरोप खारिज किए

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Sun, 18 Jan 2026 05:31 PM IST
विज्ञापन
सार

राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र से पहले जारी दिशानिर्देशों को लेकर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि लंबी अवधि से चली आ रही प्रक्रियाओं को नया बताकर झूठा नैरेटिव बनाया जा रहा है। स्पीकर ने स्पष्ट किया कि सवाल पूछने की प्रक्रिया, प्रश्नकाल और शून्यकाल में कोई बदलाव नहीं हुआ है, केवल बुलेटिन डिजिटलीकृत किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष की ओर से इन दिशानिर्देशों को लोकतंत्र के खिलाफ बताया था। देवनानी ने कहा कि मामूली या तुच्छ सवालों पर रोक लंबे समय से लागू है और सत्र पारंपरिक संसदीय नियमों के अनुसार चलेगा।

Rajasthan Assembly: Speaker Devnani Rejects Opposition Allegations, Rules Unchanged
राजस्थान विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र से पहले जारी दिशानिर्देशों को लेकर विपक्ष की आलोचना पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने रविवार को पलटवार किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही प्रक्रियाओं को नया और अभूतपूर्व बताकर एक “झूठा नैरेटिव” गढ़ा जा रहा है। देवनानी ने स्पष्ट किया कि सत्र से पहले कोई नए नियम लागू नहीं किए गए हैं।

Trending Videos

जयपुर में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए स्पीकर ने कहा कि यह गलत धारणा बनाई जा रही है कि विधायकों पर नई पाबंदियां लगाई गई हैं, जबकि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि स्पीकर के आसन की गरिमा बनाए रखना जरूरी है और उसकी व्यवस्थाओं पर सवाल उठाना उचित नहीं है। “लोकतंत्र की हत्या जैसे आरोप बेहद गंभीर हैं। लोकतंत्र कैसे कमजोर होता है, यह अशोक गहलोत बेहतर जानते होंगे,” देवनानी ने कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन लगता है कि सत्र से पहले जारी बुलेटिन को ठीक से नहीं पढ़ा गया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इन दिशानिर्देशों को “अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण” और संसदीय लोकतंत्र की भावना के खिलाफ बताया था। उन्होंने कहा था कि एक विधायक सिर्फ अपने क्षेत्र का नहीं बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधि होता है। ऐसे में राज्य स्तरीय नीतिगत मुद्दों या पांच साल से पुराने मामलों पर सवाल पूछने पर रोक और मंत्रियों की जवाबदेही में ढील, सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। गहलोत ने चेतावनी दी थी कि विधायकों को सवाल पूछने से रोकना और मंत्रियों को जांच से बचाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह भी पढें-  JLF 2026: पूर्व CJI चंद्रचूड़ बोले; जज भी समाज से आते हैं, सिस्टम में करप्शन हकीकत

इन आरोपों का जवाब देते हुए देवनानी ने कहा कि 16वीं राजस्थान विधानसभा के पांचवें सत्र के दौरान सदन की कार्यप्रणाली में कोई नया प्रावधान नहीं किया गया है। विधायकों के लिए जारी सभी बुलेटिन पूर्ववर्ती विधानसभाओं की परंपराओं के अनुरूप हैं। प्रश्नकाल, शून्यकाल, सवाल पूछने की प्रक्रिया या अन्य संसदीय व्यवस्थाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सत्र स्वस्थ संसदीय परंपराओं के तहत ही चलेगा।

स्पीकर ने बताया कि सवालों की स्वीकार्यता से जुड़े नियम भी अपरिवर्तित हैं और ये 25 जनवरी 2020 को जारी बुलेटिन संख्या-20 के अनुरूप हैं, जो तत्कालीन स्पीकर के निर्देशों के तहत लागू किए गए थे। सवालों की संख्या या सीमा में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। विधानसभा नियमों के अनुसार सवाल बहुत लंबे, अत्यधिक व्यापक या ऐसे नहीं होने चाहिए, जिनका निर्धारित प्रारूप में उत्तर देना संभव न हो। पांच साल से पुराने मामलों पर जानकारी न मांगने की परंपरा का उद्देश्य भी विभागों से समय पर जवाब सुनिश्चित करना है। ‘तुच्छ’ शब्द के इस्तेमाल पर उठे सवालों पर देवनानी ने कहा कि मामूली या तुच्छ विषयों पर सवाल न पूछने का प्रावधान राजस्थान विधानसभा के नियमों में 1956 से और लोकसभा के नियमों में 1952 से मौजूद है, जिसे देश भर की विधानसभाओं में समान रूप से अपनाया जाता है। उन्होंने दोहराया कि बुलेटिन समय-समय पर विधानसभा की प्रक्रिया संबंधी नियमावली के नियम 37 के तहत ही जारी किए जाते हैं। हाल में केवल सवालों और पर्चियों के डिजिटलीकरण का बदलाव किया गया है।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed