सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Crime: Big crime syndicate busted ; Honeytrap, Insurance fraud & arms smuggling network uncovered

Jhalawad Crime: हनी ट्रैप में फंसाने वाले बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, एक महिला सहित 13 गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Wed, 01 Oct 2025 07:16 AM IST
सार

झालावाड़ पुलिस ने हनीट्रैप, बीमा फ्रॉड और हथियार तस्करी में लिप्त हेमराज सुमन गैंग का भंडाफोड़ किया। 1 महिला सहित 13 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। गिरोह में यूपी सहित 20-25 से अधिक बदमाशों के शामिल होने की आशंका है।

विज्ञापन
Rajasthan Crime: Big crime syndicate busted ; Honeytrap, Insurance fraud & arms smuggling network uncovered
झालावाड़ में हनीट्रैप गैंग पुलिस की गिरफ्त में - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 संगठित अपराधों पर नकेल कसने के लिए चली मुहिम में झालावाड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महीनों से निगरानी में चल रहे हेमराज सुमन गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 1 महिला सहित 13 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह बीमा धोखाधड़ी से लेकर हनीट्रैप, जबरन वसूली और अवैध कारोबार तक में सक्रिय था।

Trending Videos


गुप्त सूचना से खुला जाल 
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 24 सितम्बर को आसुचना अधिकारी कोतवाली ने एक गोपनीय परिवाद पेश किया था। जिसके अनुसार कुछ आपराधिक व्यक्तियों द्वारा गिरोह बना रखा है, जो ट्रेक्टर व अन्य बडे वाहनो को फाईनेंस पर उठाकर कुछ दिनों बाद ही खुर्द बुर्द करते हुए झूठे चोरी के मुकदमे दर्ज करवाकर लाखो में बीमा राशि उठा लेते है। थाना सारोला का हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन अपने कुछ साथियो व कुछ यूपी के बदमाश लडको के साथ मिलकर उक्त अवैध काम कर रहे है। पुलिस ने तुरंत रणनीति बनाकर कार्रवाई का प्लान तैयार किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 एसपी कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन में करीब 20 टीमों ने एक साथ झालावाड़, झालरापाटन, सारोला और कोटा में दबिश दी और मुख्य सरगना हेमराज सुमन और उसके साथियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। 
ये मिला तलाशी में 
हेमराज की स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी में डिक्की से पुलिस वर्दी, पुलिस ड्रेस के जूते, लकडी-पाईप व अन्य महिला का बलात्कार के आशय का टाईप शुदा परिवाद और दादिया स्थित मकान की तलाशी में कई बैको के पासबुक-चेकबुक, कई गाड़ियों के मूल दस्तावेज, सम्पति खरीद-फरोख्त सम्बन्धी स्टाम्प, इकरारनामा आदि और 06 अलग अलग वाहनो की नम्बर प्लेटें बरामद किये गये। 
गिरोह कई तरह के संगठित अपराधों में शामिल था: 
1. बीमा धोखाधड़ी: गरीब किसानों को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन पर लोन दिलवाकर ट्रैक्टर और बड़े वाहन उठवाए जाते। फिर गिरोह खुद ही वाहन खुर्द-बुर्द कर चोरी का मुकदमा दर्ज करवा देता और बीमा कंपनियों से लाखों का क्लेम ठग लेता।
2. हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग: महिला सदस्यों को शामिल कर प्रभावशाली लोगों को फंसाया जाता। पुलिस वर्दी और हथियारों का खौफ दिखाकर बलात्कार जैसे झूठे मुकदमों की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठी जाती।
3. अन्य अपराध: वाहनों के फर्जी कागजात बनाकर बेचना, मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी करना, तथा वाहनों पर नकली नंबर प्लेट लगाकर अवैध धंधों में इस्तेमाल करना।
इन्हें किया गिरफ्तार 
पुलिस ने मामले में एक महिला सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमे हिस्ट्रीशीटर हेमराज सुमन (44), मुरारी लाल सुमन (26) और सीताराम मीणा निवासी सारोला, सीमा मीणा निवासी अकलेरा, रियाज (37), सोहेल खान उर्फ घसीट (30), मोहम्मद फारूख खान उर्फ मोनू (33) निवासी झालरापाटन, योगेन्द्र सिह (44) निवासी सारोला हाल कोतवाली झालावाड, लेखराज भील (20) निवासी मण्डावर, पुरूषोतम माली (45) निवासी सारोला हाल आर के पुरम कोटा, अमन (20) व तोसिफ (24) निवासी बोरखेडा कोटा तथा कालू उर्फ कमल मीणा (34) निवासी मोठपुर जिला बारां शामिल है 

गिरोह में राजस्थान-यूपी के दो दर्जन से अधिक अधिक बदमाश शामिल 
इस संगठित गिरोह में यूपी व अन्य स्थानों के भी 20-25 से अधिक बदमाश जुडे होने की आशंका है। गिरफ्तार हेमराज सुमन, पुरूषोत्तम माली, लेखराज भील, रियाज पठान, सोहेल खान, कालू मीणा और सीमा मीणा के विरुद्ध करीब पांच दर्जन गंभीर प्रकृति के आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

 गैंग हाडोती सहित राजस्थान व मध्यप्रदेश में सक्रिय- 
अब तक की जांच में झालावाड, बारां सहित राजस्थान व मध्यप्रदेश से सैकडों की संख्या में ट्रेक्टर खुर्द बुर्द करने की जानकारी मिली है जिसके संबंध में अनुसंधान जारी है। गैंग लीडर हेमराज सुमन पूर्व में कईं थानों पर हनीट्रेप के मामलों में महिलाओं के साथ गिरफ्तार हो चुका है। हेमराज के घर की तलाशी में भी कईं महिलाओं के सगाई और शादी से संबिधित इकरारनामें बरामद हुए है तथा इस मामले में डिटेन के समय कार की डिक्की में अन्य महिला का बलात्कार के आशय का परिवाद भी बरामद हुआ है।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed