{"_id":"6865f55afe0753adef0842f6","slug":"rajasthan-news-electricity-cut-at-beniwal-s-residence-over-11-lakh-outstanding-bill-action-taken-by-discom-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली कटी, 11 लाख से ज्यादा बकाया बिल के चलते डिस्कॉम ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली कटी, 11 लाख से ज्यादा बकाया बिल के चलते डिस्कॉम ने की कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 03 Jul 2025 08:44 AM IST
विज्ञापन
सार
एवीवीएनएल ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास की बिजली काट दी है। विभाग द्वारा 11 लाख रुपये से अधिक के बकाया बिल के चलते यह कदम उठाया गया है। विभाग का कहना है कि इससे पहले विभाग की ओर से 6 बार नोटिस जारी किए गए थे।

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का नागौर स्थित आवास अंधेरे में डूब गया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 11 लाख रुपये से अधिक के बकाया बिल के चलते उनके घर बिजली का कनेक्शन काट दिया है। इसी परिसर में आरएलपी का पार्टी कार्यालय भी संचालित होता है, जो फिलहाल बंद पड़ा है।
विज्ञापन
Trending Videos
डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार यह बिजली कनेक्शन प्रेमसुख बेनीवाल (हनुमान बेनीवाल के भाई) के नाम पर था। इस पर 10 लाख 75 हजार रुपये से अधिक की बकाया राशि दर्ज थी। विभाग की ओर से 6 बार नोटिस जारी किए गए, मीटर बदलवाने और सैटलमेंट के भी निर्देश दिए गए लेकिन भुगतान नहीं हुआ। आखिरकार विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें : Sirohi News: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की छापेमारी, सरूपगंज की फैक्ट्री में मिला करोड़ों का नकली बायोडीजल
पुराने नोटिसों में भी नेताओं का नाम
8 नवंबर 2024 को भी एवीवीएनएल ने दो चेतावनी नोटिस जारी किए थे। पहला नोटिस प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर था, जिसमें खाता संख्या 1521-0249 पर 9.82 लाख रुपये बकाया दर्शाया गया था। दिलचस्प बात यह रही कि इसी नोटिस में बाद में पेन से हनुमान बेनीवाल का नाम भी जोड़ा गया।
दूसरा नोटिस शंकरलाल पुत्र रामदेव चौधरी के नाम था, जिसमें खाता संख्या 1813-0345 पर 1.36 लाख रुपये बकाया थे। इस पर भी पेन से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम लिखा गया। इससे साफ है कि विभाग जानता था कि संपत्ति का जुड़ाव राजनीतिक परिवार से है। बहरहाल आरएलपी सुप्रीमो का आवास अंधेरे में है।