सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: Electricity Cut at Beniwal's Residence Over 11 Lakh Outstanding Bill, Action Taken by Discom

Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल के घर की बिजली कटी, 11 लाख से ज्यादा बकाया बिल के चलते डिस्कॉम ने की कार्रवाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 03 Jul 2025 08:44 AM IST
विज्ञापन
सार

एवीवीएनएल ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास की बिजली काट दी है। विभाग द्वारा 11 लाख रुपये से अधिक के बकाया बिल के चलते यह कदम उठाया गया है। विभाग का कहना है कि इससे पहले विभाग की ओर से 6 बार नोटिस जारी किए गए थे।

Rajasthan News: Electricity Cut at Beniwal's Residence Over 11 Lakh Outstanding Bill, Action Taken by Discom
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का नागौर स्थित आवास अंधेरे में डूब गया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने 11 लाख रुपये से अधिक के बकाया बिल के चलते उनके घर बिजली का कनेक्शन काट दिया है। इसी परिसर में आरएलपी का पार्टी कार्यालय भी संचालित होता है, जो फिलहाल बंद पड़ा है।

विज्ञापन
Trending Videos


डिस्कॉम अधिकारियों के अनुसार यह बिजली कनेक्शन प्रेमसुख बेनीवाल (हनुमान बेनीवाल के भाई) के नाम पर था। इस पर 10 लाख 75 हजार रुपये से अधिक की बकाया राशि दर्ज थी। विभाग की ओर से 6 बार नोटिस जारी किए गए, मीटर बदलवाने और सैटलमेंट के भी निर्देश दिए गए लेकिन भुगतान नहीं हुआ। आखिरकार विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन




ये भी पढ़ें : Sirohi News: कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की छापेमारी, सरूपगंज की फैक्ट्री में मिला करोड़ों का नकली बायोडीजल

पुराने नोटिसों में भी नेताओं का नाम

8 नवंबर 2024 को भी एवीवीएनएल ने दो चेतावनी नोटिस जारी किए थे। पहला नोटिस प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर था, जिसमें खाता संख्या 1521-0249 पर 9.82 लाख रुपये बकाया दर्शाया गया था। दिलचस्प बात यह रही कि इसी नोटिस में बाद में पेन से हनुमान बेनीवाल का नाम भी जोड़ा गया।

दूसरा नोटिस शंकरलाल पुत्र रामदेव चौधरी के नाम था, जिसमें खाता संख्या 1813-0345 पर 1.36 लाख रुपये बकाया थे। इस पर भी पेन से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम लिखा गया। इससे साफ है कि विभाग जानता था कि संपत्ति का जुड़ाव राजनीतिक परिवार से है। बहरहाल आरएलपी सुप्रीमो का आवास अंधेरे में है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed