{"_id":"6866042e4b8e897faf01e23f","slug":"rajasthan-news-minister-of-state-for-home-affairs-retort-on-beniwal-said-learn-to-use-decent-language-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: गृह राज्यमंत्री का बेनीवाल पर तीखा पलटवार, बोले- मर्यादित भाषा का प्रयोग करना सीखें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: गृह राज्यमंत्री का बेनीवाल पर तीखा पलटवार, बोले- मर्यादित भाषा का प्रयोग करना सीखें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 03 Jul 2025 09:46 AM IST
विज्ञापन
सार
भरतपुर में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा दिए गए बयान पर राजस्थान के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने बेनीवाल को सलाह दी कि उन्हें नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए।

गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
प्रदेश के गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम ने नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल पर तीखा हमला बोला है। बेढम ने कहा कि हनुमान बेनीवाल अब लगातार अनर्गल और अमर्यादित टिप्पणियां करने के आदी हो गए हैं, जो एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि को शोभा नहीं देतीं।
विज्ञापन
Trending Videos
भरतपुर दौरे के दौरान बेनीवाल के विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री बेढम ने कहा कि भरतपुर की धरती महाराजा सूरजमल जैसे महान योद्धा की भूमि है। वहां कम भीड़ देखकर बेनीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे और मुख्यमंत्री तथा मेरे खिलाफ जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बेनीवाल की यह हताशा हाल ही में हुए उपचुनाव में उनके प्रत्याशी की हार के कारण है। जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विकास और दूरदर्शी नेतृत्व को स्वीकार किया, इसी कारण उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से बेनीवाल बौखलाहट में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: क्या मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने के लिए हो रहा है षड्यंत्र? जानिए क्या बोले सीपी जोशी
गृह राज्यमंत्री ने सांसद बेनीवाल को संसदीय भाषा और आचरण की याद दिलाते हुए कहा कि वे दो बार के सांसद हैं, विधायक रहे हैं और उनके पिता व भाई भी विधायक रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें जिम्मेदारी के साथ उचित मंच पर मर्यादित भाषा में बात करनी चाहिए। राजस्थान के इतिहास पर बेनीवाल द्वारा कथित टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए बेढम बोले कि अगर वे कहते हैं कि राजस्थान का कोई इतिहास नहीं रहा, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लगता है उन्होंने महाराणा प्रताप, पन्नाधाय और महाराजा सूरजमल जैसे महान नायकों को पढ़ा ही नहीं। यह भूमि वीरता, त्याग और बलिदान की प्रतीक रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान को विकास की दिशा में नंबर वन बनाने के लिए मुख्यमंत्री दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। अब तक के इतिहास में पहली बार विकास योजनाओं के लिए इतना बड़ा बजट आवंटित हुआ है। यह सरकार के मजबूत संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने बेनीवाल को सलाह दी कि उन्हें नकारात्मकता छोड़कर सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए।