सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan News: Rajasthan to Hold State-Level Police Conference on November 21 to Review Reforms and Progress

Rajasthan News: 21 नवंबर को RPA में राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन, पुलिस सुधारों पर होगी विस्तृत समीक्षा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Wed, 19 Nov 2025 08:15 AM IST
सार

Rajasthan News:  राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में 21 नवंबर को राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। डीजीपी राजीव शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस सुधार, कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक प्रगति और डीजीपी/आईजीपी 2024 केंद्रीय सम्मेलन के सुझावों पर चर्चा होगी।

विज्ञापन
Rajasthan News:  Rajasthan to Hold State-Level Police Conference on November 21 to Review Reforms and Progress
राजस्थान पुलिस - फोटो : राजस्थान पुलिस
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान पुलिस अकादमी में 21 नवंबर को राज्य स्तरीय पुलिस सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा आयोजित डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन–2024 में दिए गए सुझावों पर व्यापक चर्चा करना और राज्य पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का मूल्यांकन करना है। यह सम्मेलन पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक पुलिस सम्मेलन-2024 की अनुशंसा संख्या 71 के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।

Trending Videos

हाइब्रिड मोड में शामिल होंगे अधिकारी

सम्मेलन को हाइब्रिड मोड में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ताकि राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारी इसमें आसानी से जुड़ सकें। जयपुर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सभी आईपीएस और आरपीएस अधिकारी सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे। वहीं, राज्यभर के विभिन्न रेंज और जिलों में तैनात आईजी, डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी और डीवाईएसपी रैंक के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे पूरे राज्य की पुलिस इकाइयों को एक ही मंच पर जोड़कर सामूहिक समीक्षा और सुधार की दिशा में ठोस पहल की जा सकेगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढें- Rajasthan Cold Wave: राजस्थान में बढ़ी सर्दी, माउंट आबू शून्य पर पहुंचा; शेखावाटी में भी तेज ठंड

डीजीपी राजीव शर्मा करेंगे उद्घाटन

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डीजीपी राजीव शर्मा होंगे। वे केंद्र स्तर पर दिए गए निर्देशों और सुझावों की विस्तृत जानकारी साझा करेंगे तथा राज्य के अधिकारियों को उनके क्रियान्वयन को लेकर जानकारी देंगे।

इन मुद्दों पर होगी व्यापक चर्चा

सम्मेलन के दौरान मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा: 

  • कानून-व्यवस्था की मजबूती

  • साइबर अपराध और तकनीक के आधुनिक उपयोग

  • अपराध नियंत्रण रणनीतियाँ

  • पुलिस प्रशासन में सुधार

  • फील्ड स्तर पर आने वाली चुनौतियांऔर उनके समाधान

इसके अलावा, पुलिस बल की दक्षता बढ़ाने, संसाधनों के बेहतर उपयोग, और प्रशिक्षण प्रणाली को आधुनिक बनाने जैसे विषय भी एजेंडे में शामिल रहेंगे। राज्य पुलिस की उपलब्धियों और लंबित मुद्दों पर भी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed