{"_id":"686f5459cc7f1005bc0d6826","slug":"rajasthan-political-row-over-class-12-textbooks-education-minister-says-only-congress-glorified-in-book-2025-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: 12वीं बोर्ड की किताबों पर सियासी संग्राम, शिक्षा मंत्री बोले- किताब में सिर्फ कांग्रेस की गाथाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: 12वीं बोर्ड की किताबों पर सियासी संग्राम, शिक्षा मंत्री बोले- किताब में सिर्फ कांग्रेस की गाथाएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Thu, 10 Jul 2025 11:19 AM IST
सार
राजस्थान में स्कूल सिलेबस को लेकर सत्ताधारी भाजपा में विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। पहले अकबर और महाराणा प्रताप और अब कांग्रेस-बीजेपी प्रधानमंत्रियों को लेकर स्कूली पुस्तकें विवाद की भेंट चढ़ रही हैं।
विज्ञापन
राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के सरकारी स्कूलों इतिहास का सिलेबस सियासत की फुटबॉल बना हुआ है। सत्ता बदलने के साथ ही सिलेबस भी सत्ताधारी पार्टी की विचारधार वाला बनाए जाने की कवायद शुरू हो जाती है। ताजा विवाद राजस्थान में 12वीं की किताब आजादी के बाद का स्वर्णिम इतिहास को लेकर शुरू हो गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि किताब में कांग्रेसी प्रधानमंत्रियों पर कंटेंट ज्यादा है इसलिए इसे नहीं पढ़ाएंगे।
Trending Videos
वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद शर्मा का कहना है कि किताब का सिलेबस तो एक साल पहले ही फाइनल हो जाता है इसलिए इस साल की किताबें छप चुकी हैं। अब सरकार चाहती है तो बोर्ड सिलेबस की समीक्षा भी कर लेगा लेकिन समस्या यह है कि बोर्ड में तीन साल से कोई नियुक्ति ही नहीं हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jodhpur News: कांग्रेस के संगठन विस्तार को लेकर मदन राठौड़ का तंज, बोले- "हुजूर, आते-आते बहुत देर कर दी"
कक्षा 11-12 में भाग-1 और भाग-2 के रूप में पिछली कांग्रेस सरकार के समय से पढ़ाई जा रही किताबों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि हम ऐसी किताब नहीं पढ़वाएंगे, जो सिर्फ कांग्रेस को ही महिमामंडित कर रही हैं। ऐसा लग रहा है, जैसे सबकुछ कांग्रेस ने ही किया है। दिलावर बोले- इसमें लोकतंत्र की हत्या करने वालों की गाथाएं हैं। फोटो तो छोड़िए पीएम मोदी के योगदान का विस्तृत उल्लेख तक नहीं है।
दरअसल ज्यादा विवाद किताब के भाग-2 पर है। इसके कवर समेत अलग-अलग पेजों पर इंदिरा, राजीव गांधी, जवाहरलाल नेहरू व मनमोहन सिंह तक के 15 से ज्यादा फोटो हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भी नहीं।