सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan SIR Controversy: Congress to Move Court Over Alleged Voter List Tampering in Rajasthan

Rajasthan SIR Controversy: राजस्थान में मतदाता सूची विवाद गहराया, कांग्रेस ने किया कोर्ट जाने का ऐलान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: सौरभ भट्ट Updated Fri, 16 Jan 2026 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार

राजस्थान में कांग्रेस ने मतदाता सूची में कथित छेड़छाड़ पर कोर्ट जाने का ऐलान किया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने SIR प्रक्रिया में कांग्रेस समर्थकों के नाम हटाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने  BLOs पर दबाव बनाया और उन्हें फॉर्म-7 पहले से भरा हुआ दिया गया।

Rajasthan SIR Controversy: Congress to Move Court Over Alleged Voter List Tampering in Rajasthan
SIR विवाद में कोर्ट जाने की तैयारी में कांग्रेस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 राजस्थान में मतदाता सूचियों में कथित हेराफेरी को लेकर कांग्रेस ने अदालत का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने के आरोपों में शामिल अधिकारियों की कानूनी जवाबदेही तय कराने के लिए कांग्रेस कोर्ट में याचिका दायर करेगी। जूली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान भाजपा ने कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने का प्रयास किया। उन्होंने दावा किया कि प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सतर्कता के चलते यह कोशिश नाकाम रही।

Trending Videos

जूली ने यह भी आरोप लगाया कि जब भाजपा अपने प्रयासों में सफल नहीं हो सकी, तो चुनाव आयोग ने बिना किसी स्पष्ट जरूरत के राजस्थान में SIR प्रक्रिया की आपत्ति अवधि बढ़ा दी। उन्होंने इसे “संदिग्ध” करार देते हुए कहा कि इससे सत्तारूढ़ दल को दोबारा मतदाता सूची में गड़बड़ी का मौका मिल सकता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील करते हुए जूली ने कहा कि SIR प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी तरह की अनियमितता न होने दी जाए। उन्होंने बताया कि कई जिलों से शिकायतें मिली हैं, जिसके आधार पर पार्टी ने कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। जूली ने कहा, “हम कोर्ट जाएंगे और लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश में शामिल अधिकारियों को कानून के तहत जवाबदेह ठहराया जाएगा।”

विज्ञापन
विज्ञापन

यह बयान ऐसे समय आया है जब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इसी मुद्दे पर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। गहलोत ने मतदाता सूची में कथित हेराफेरी को “राजस्थान के लोकतंत्र के लिए काला अध्याय” बताया और आरोप लगाया कि सरकार ने चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया। गहलोत का आरोप है कि SIR प्रक्रिया के अंतिम दिन EROs के जरिए बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) पर दबाव डाला गया कि वे कांग्रेस विचारधारा से जुड़े मतदाताओं के नाम हटाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ मामलों में नाम काटने के लिए इस्तेमाल होने वाला फॉर्म-7 पहले से भरा हुआ BLOs को दिया गया, जो निष्पक्ष चुनाव पर सीधा हमला है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि जिन अधिकारियों ने इस कथित साजिश में शामिल होने से इनकार किया, उन्हें सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा तबादलों की धमकियां दी गईं। गहलोत ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा में भी ऐसे प्रयास किए गए। गहलोत ने बताया कि उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त नवीन महाजन से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी दी है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, लेकिन जो लोग संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन करेंगे, उन्हें कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।

इसे भी पढें-  राजस्थान SIR : मतदाता सूची में हेर-फेर पर क्यूं छिड़ा घमासान- कांग्रेस नेताओं ने किसे दी चेतावनी ?

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed