{"_id":"689aa8a038af7a464905aedb","slug":"rajasthan-weather-news-monsoon-currently-sluggish-heavy-rainfall-warning-for-kota-udaipur-after-august-15-2025-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather News :राजस्थान में बारिश पर ब्रेक,15 अगस्त के बाद कोटा, उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather News :राजस्थान में बारिश पर ब्रेक,15 अगस्त के बाद कोटा, उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: सौरभ भट्ट
Updated Tue, 12 Aug 2025 11:36 AM IST
सार
Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अगस्त के बाद उदयपुर और कोटा संभाग में जोरदार बारिश हो सकती है।
विज्ञापन
बारिश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Rajasthan Weather News : राजस्थान में मानसून की शुरुआत में हुई भारी बारिश का दौर अब थमता नजर आ रहा है। अगस्त की शुरुआत से ही प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कमजोर पड़ चुकी हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन तक प्रदेश में बारिश की चेतावनी भी नहीं है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होंगी। इसके प्रभाव से 15 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान व 16 अगस्त से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कुछ बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कोटा व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Balotra News: बालोतरा में जहरीले पानी पर उबला गुस्सा, ग्रामीणों ने दी 14 अगस्त को बड़े आंदोलन की चेतावनी
राजस्थान में पहले दौर मानसून में सामान्य से करीब 90 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आ गई। मानसून सीजन में राजस्थान में औसत वर्षा का स्तर 424.71 एमएम रहता है। अब तक 410.92 एमएम बारिश प्रदेश में हो चुकी है। प्रदेश के बांधों की स्थिति की बात करें तो अब तक 271 छोटे तथा मध्यम बांध पूरी तरह भर चुके हैं। वहीं 23 बड़े बांधों में से 8 बांधों पर चादर चल चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा वर्षा बारां जिले में हुई है। यहां एक जून से अब तक 1541 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं सीजन में एक दिन में सर्वाधिक वर्षा चित्तौड़गढ़ के बस्सी में हुई है। यहां एक ही दिन में 320 एमएम बारिश हुई थी।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Balotra News: बालोतरा में जहरीले पानी पर उबला गुस्सा, ग्रामीणों ने दी 14 अगस्त को बड़े आंदोलन की चेतावनी
राजस्थान में पहले दौर मानसून में सामान्य से करीब 90 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई। इसके बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आ गई। मानसून सीजन में राजस्थान में औसत वर्षा का स्तर 424.71 एमएम रहता है। अब तक 410.92 एमएम बारिश प्रदेश में हो चुकी है। प्रदेश के बांधों की स्थिति की बात करें तो अब तक 271 छोटे तथा मध्यम बांध पूरी तरह भर चुके हैं। वहीं 23 बड़े बांधों में से 8 बांधों पर चादर चल चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा वर्षा बारां जिले में हुई है। यहां एक जून से अब तक 1541 एमएम बारिश हो चुकी है। वहीं सीजन में एक दिन में सर्वाधिक वर्षा चित्तौड़गढ़ के बस्सी में हुई है। यहां एक ही दिन में 320 एमएम बारिश हुई थी।