{"_id":"687afe46cc313d56720b7e1b","slug":"rajasthan-weather-today-heavy-rain-warning-in-six-districts-of-the-state-2025-07-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Weather Today: प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कक्षा एक से 8 तक स्कूल बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Weather Today: प्रदेश के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, कक्षा एक से 8 तक स्कूल बंद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 19 Jul 2025 07:40 AM IST
सार
Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में आज भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद 6 जिलों में स्कूलों में कक्षा एक से 8 तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
विज्ञापन
बारिश से बिगड़ी व्यवस्था।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान में बीते 24 घंटों से भीषण बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर दबाव के प्रभाव के कारण, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।
Trending Videos
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा हुई है। आईएमडी की ओर से अतिभारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- बासनपीर मामले में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी, धारा 163 के बावजूद जाने की जिद पर अड़े बायतु विधायक
शुक्रवार को बूंदी, राजसमंद, कोटा, अजमेर, पाली, जोधपुर, धौलपुर और जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हुई है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई बारिश का दौर आज सुबह भी जारी है। शनिवार को भी 6 जिलों (जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालोर) में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटों के दौरान बूंदी में 7.87 इंच, धौलपुर में 5 इंच, प्रतापगढ़ में 5 इंच बारिश हुई। वहीं, राजसमंद में तीन स्कूली बच्चों सहित सात लोग बरसाल के बाद पानी के बहाव में फंस गए। वर्षा जनित हादसों में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को जोधपुर के अरना-झरना क्षेत्र में डूबने से युवक की मौत हो गई। सीकर में 13 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई।