राजनाथ सिंह का जैसलमेर दौरा: सीमा सुरक्षा को लेकर आर्मी कमांडर्स के साथ करेंगे बैठक, लोंगेवाला पोस्ट भी जाएंगे
Rajasthan News: राजनाथ सिंह 23-25 अक्तूबर तक जैसलमेर दौरे पर हैं। आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में सेना सुधारों और पश्चिमी सीमा की सुरक्षा पर मंथन होगा। वे लोंगेवाला पोस्ट जाकर 1971 युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे।
विस्तार
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 से 25 अक्तूबर तक राजस्थान के जैसलमेर दौरे पर रहेंगे। यह यात्रा रणनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार जैसलमेर में भारतीय सेना की आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन हो रहा है। इस उच्च स्तरीय बैठक में सेना के शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे, जहां भारत की पश्चिमी सीमा की सुरक्षा, आधुनिक युद्ध रणनीतियां और तकनीकी सुधार जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। बैठक का प्रमुख फोकस भारतीय सेना में चल रहे ‘ईयर ऑफ रिफॉर्म्स’ पर रहेगा। इसमें सेना के संरचनात्मक बदलावों, तकनीकी उन्नयन और भविष्य में आने वाली सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की दिशा तय की जाएगी।
यह भी पढ़ें- जैसलमेर बस अग्निकांड: तीन बच्चों को खो चुकी महिला समेत दो और ने जोधपुर में तोड़ा दम, अब तक 26 लोगों की गई जान
लोंगेवाला पोस्ट पर वीरों को श्रद्धांजलि
अपने दौरे के दूसरे दिन रक्षा मंत्री लोंगेवाला बॉर्डर पोस्ट भी जाएंगे। यहां वे 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा वे सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनकी तैयारियों का जायजा भी लेंगे। सेना के अधिकारियों द्वारा रक्षा मंत्री को नई ऑपरेशनल क्षमताओं और उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिससे सेना की बढ़ती ताकत का आकलन हो सके। इसके बाद वे सीमा पर तैनात जवानों से मुलाकात कर उनकी तैयारियों और सैन्य क्षमताओं का जायजा लेंगे।
जैसलमेर दौरे के तहत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के वॉर म्यूजियम पहुंचेंगे, जहां वे 'शौर्य पार्क' और 'कैक्टस पार्क' का उद्घाटन करेंगे। इन स्थलों पर सेना के युद्ध इतिहास, शौर्यगाथाओं और वीर जवानों के योगदान को दर्शाया गया है। इसके साथ ही म्यूजियम में एक नया लाइट एंड साउंड शो भी शुरू किया जाएगा, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बनेगा।
यह भी पढ़ें- Kota News: कफ सिरप पीने से महिला की मौत के बाद ड्रग विभाग का बड़ा एक्शन, मेडिकल स्टोर-गोदाम से 500 बोतलें जब्त
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.