{"_id":"6795b8b6459ccb966d01d7d1","slug":"republic-day-2025-deputy-chief-minister-and-assembly-speaker-honor-martyrs-hoist-the-tricolor-2025-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Republic Day Celebration : उपमुख्यमंत्री और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Republic Day Celebration : उपमुख्यमंत्री और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा, शहीदों को किया नमन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Sun, 26 Jan 2025 09:53 AM IST
सार
76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जयपुर शहर में देशभक्ति और राष्ट्रीयता का माहौल छाया रहा। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कर इस महत्वपूर्ण दिवस को गरिमामयी रूप से मनाया।
विज्ञापन
उपमुख्यमंत्री ने बड़ी चौपड़ पर झंडावंदन किया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी चौपड़ पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर जयपुर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और आमजन की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।
Trending Videos
ध्वजारोहण के बाद उपमुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान की शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। यह दिन हमें देश के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है। हमें एकजुट होकर प्रदेश और देश के विकास के लिए कार्य करना चाहिए।समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंदाचार्य, विधायक गोपाल शर्मा और महापौर कुसुम यादव सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधानसभा अध्यक्ष ने राजकीय आवास पर फहराया तिरंगा
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अपने राजकीय निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भारत के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला।
अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद श्री देवनानी ने अमर जवान ज्योति पर पहुंचकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित किया और उनकी अमर बलिदानी गाथाओं को नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता और एकता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों का योगदान अविस्मरणीय है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पार्टी मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में मिठाई खिलाकर सबका मुंह मीठा करवाया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य बड़े नेता इस मौके पर वहां मौजूद थे।