{"_id":"65cb73a20953edbb360d0a1a","slug":"sonia-gandhi-rajya-sabha-candidate-from-rajasthan-2024-02-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonia Gandhi: राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी सोनिया गांधी, कल जयपुर आकर भरेंगी नामांकन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonia Gandhi: राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी सोनिया गांधी, कल जयपुर आकर भरेंगी नामांकन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Tue, 13 Feb 2024 07:20 PM IST
सार
Rajya Sabha Election: राजस्थान में राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने सोनिया गांधी का नाम आगे कर दिया है। सोनिया गांधी राज्यसभा नामांकन के लिए बुधवार को जयपुर आएंगी। इससे पहले सभी विधायकों को जयपुर बुला लिया गया है
विज्ञापन
राजस्थान से राज्यसभा जाएंगी सोनिया गांधी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्थान पर खाली हो रही राज्यसभा सीट पर अब कांग्रेस अपनी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को निर्वाचित करने की तैयारी कर रही है। सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव हालांकि सभी कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ से भेजा गया है, लेकिन राजस्थान उनमें सबसे सुरक्षित है। अब सोनिया गांधी बुधवार को जयपुर आकर राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
Trending Videos
स्वागत की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
सोनिया गांधी के स्वागत की तैयारियों के लिए सभी कांग्रेसी विधायकों को मंगलवार को जयपुर बुला लिया गया है। उनके स्वागत कार्यक्रम और चुनावी तैयारियों को लेकर मंगलवार को पूर्व सीएम अशोक गहलोत के निवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई गई। शाम को यह बैठक शुरू हुई इसमें अशोक गहलोत के अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
10 राज्यसभा सीटें आती है राजस्थान में
राजस्थान में 3 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। जिनमें नामांकन दखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। विधानसभा में संख्या बल के बहुमत के हिसाब से इनमें से 2 सीटें बीजेपी और एक सीट कांग्रेस के खाते में जानी तय है। राजस्थान में 10 राज्यसभा सीटें आती हैं। इनमें से 6 पर कांग्रेस और 4 पर बीजेपी के सांसद हैं। हालांकि कांग्रेस के टिकट पर बाहरी व्यक्तियों को सांसद बनाए जाने का मुद्दा हर बार उठता है, लेकिन सोनिया गांधी के नाम पर किसी को आपत्ति नहीं है।