{"_id":"68b51adeb9de04a44e047592","slug":"spains-lorena-ruiz-crowned-miss-teen-international-2025-india-hosts-prestigious-pageant-jaipur-news-c-1-1-noi1422-3352246-2025-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaipur News: स्पेन की लोरेना रूइज बनीं मिस टीन इंटरनेशनल 2025, भारत की काजिया लिज मेजो फर्स्ट रनर अप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaipur News: स्पेन की लोरेना रूइज बनीं मिस टीन इंटरनेशनल 2025, भारत की काजिया लिज मेजो फर्स्ट रनर अप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: जयपुर ब्यूरो
Updated Mon, 01 Sep 2025 03:00 PM IST
विज्ञापन
सार
जयपुर में हुई मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का खिताब स्पेन की लोरेना रूइज के नाम रहा। प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप भारत की काजिया लिज मेजो रहीं।

स्पेन की लोरेना रूइज बनीं मिस टीन इंटरनेशनल 2025
विज्ञापन
विस्तार
भारत ने एक बार फिर विश्व स्तरीय मंच पर अपनी छाप छोड़ी है। जयपुर में आयोजित मिस टीन इंटरनेशनल 2025 का खिताब स्पेन की लोरेना रूइज ने अपने नाम किया। विश्व की सबसे बड़ी टीन ब्यूटी कॉम्पीटिशन के रूप में जानी जाने वाली इस प्रतियोगिता के फाइनल में 24 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

Trending Videos
प्रतियोगिता की शुरुआत परिचय राउंड से हुई, जिसके बाद स्विम शूट, ओपनिंग, प्रश्नोत्तर सहित कई राउंड हुए। सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन स्पेन की लोरेना रूइज ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व से निर्णायक मंडल व दर्शकों का दिल जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विजेताओं में भारत की काजिया लिज मेजो फर्स्ट रनर-अप, कोलंबिया की वलेरिया मोरालेस सेकंड रनर-अप, प्यूर्टो रीको की साब्रिना मारिया फेलिसियानो थर्ड रनर-अप और मेक्सिको की ग्रेशिया नोवेलो चौथे स्थान पर रहीं।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: नाले में बही स्कॉर्पियो, ग्रामीणों ने कार सवारों को बाहर निकाला, निगम दफ्तर में धरने की चेतावनी
कार्यक्रम के होस्ट और मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद ने कहा कि जयपुर जैसे खूबसूरत शहर में इस आयोजन से भारत की समृद्ध संस्कृति, कला और फैशन को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का अवसर मिला है। यह आयोजन भारत की फैशन इंडस्ट्री के वैश्विक प्रभाव को दर्शाता है।
नेशनल पीआर हेड सर्वेश कश्यप ने कहा कि उच्चस्तरीय आयोजन और प्रशासनिक सहयोग की वजह से यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि आगामी अक्टूबर में भारत मिस टीन यूनिवर्स 2025 की भी मेजबानी करेगा, जिसमें 75 देशों की प्रतिभागियों के आने की संभावना है। इस आयोजन ने भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत किया और फैशन जगत में नए आयाम स्थापित किए हैं।