सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaisalmer News ›   jaisalmer double murder on diwali night trader and accountant killed in mohangarh

Rajasthan: त्योहार की खुशियां मातम में बदली!, व्यापारी और मुनीम की बेरहमी से हत्या, खून से सने मिले शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Tue, 21 Oct 2025 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार

जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ इलाके में दिवाली की रात उस समय सनसनी फैल गई जब नई मंडी क्षेत्र में अनाज व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई।

jaisalmer double murder on diwali night trader and accountant killed in mohangarh
नई मंडी में हुई दोहरी हत्या - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जैसलमेर जिले के शांत माने जाने वाले मोहनगढ़ इलाके में दिवाली की रात उस वक्त सन्नाटा और सिहरन फैल गई जब शहर दीपों की जगमगाहट में डूबा हुआ था। इसी बीच यहां की नई मंडी में एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया। दिवाली की रात जब लोग खुशियों का त्योहार मना रहे थे, उसी समय एक व्यापारी और उसके मुनीम की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात इतनी नृशंस थी कि देखने वालों की रूह कांप उठी।
Trending Videos

jaisalmer double murder on diwali night trader and accountant killed in mohangarh
मौके पर मौजूद लोग - फोटो : अमर उजाला
व्यापारी और मुनीम की बेरहमी से हत्या
घटना मोहनगढ़ की नई मंडी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार स्थानीय अनाज व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम रोजाना की तरह रात में दुकान का काम निपटाने के बाद घर लौटने वाले थे। लेकिन जब देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे, तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। रात बीत गई, पर कोई पता नहीं चला।

सुबह जब इलाके के निवासी पुजारी पोकर पुरी मंदिर की तरफ निकले तो उन्होंने एक भयावह दृश्य देखा—दोनों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े थे। पास ही जमीन पर बिखरा सामान और खून के निशान इस बात की गवाही दे रहे थे कि वारदात कितनी बेहरमी से अंजाम दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

jaisalmer double murder on diwali night trader and accountant killed in mohangarh
जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
पोकर पुरी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही मोहनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों की हत्या धारदार हथियारों से की गई है।
 

jaisalmer double murder on diwali night trader and accountant killed in mohangarh
लोगों ने जताया गुस्सा - फोटो : अमर उजाला
इलाके में शोक और गुस्सा दोनों
जैसे ही यह खबर मोहनगढ़ और आस-पास के गांवों में फैली, पूरा इलाका शोक में डूब गया। व्यापारी मदनलाल सारस्वत अपने क्षेत्र में एक ईमानदार और मददगार शख्स के रूप में जाने जाते थे। वहीं रेवंतराम कई वर्षों से उनके साथ काम कर रहे थे। दिवाली जैसे शुभ अवसर पर ऐसी वारदात से परिवारजन सदमे में हैं। मदनलाल के घर पर मातम का माहौल है। रोती-बिलखती महिलाओं और चीखों के बीच हर कोई यही कह रहा था—जिस दिन घर को दीपों से सजाना था, उसी दिन घर अंधकार में डूब गया।

व्यापारियों ने जताया विरोध, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
डबल मर्डर की वारदात के बाद मोहनगढ़ मंडी में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया। व्यापारियों ने कहा कि अगर पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती, तो शायद यह घटना नहीं होती। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। इस डबल मर्डर ने दिवाली के रंगों को फीका कर दिया है। शहर में हर ओर चर्चा इसी वारदात की है। लोग कह रहे हैं कि जिस दिन घर-घर दीपक जलते हैं, उसी दिन दो घरों के चिराग बुझा दिए गए।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed