{"_id":"68f75ec15edcfa001208d3c5","slug":"jaisalmer-double-murder-on-diwali-night-trader-and-accountant-killed-in-mohangarh-2025-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: त्योहार की खुशियां मातम में बदली!, व्यापारी और मुनीम की बेरहमी से हत्या, खून से सने मिले शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: त्योहार की खुशियां मातम में बदली!, व्यापारी और मुनीम की बेरहमी से हत्या, खून से सने मिले शव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Tue, 21 Oct 2025 03:52 PM IST
विज्ञापन
सार
जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ इलाके में दिवाली की रात उस समय सनसनी फैल गई जब नई मंडी क्षेत्र में अनाज व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम की धारदार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी गई।

नई मंडी में हुई दोहरी हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जैसलमेर जिले के शांत माने जाने वाले मोहनगढ़ इलाके में दिवाली की रात उस वक्त सन्नाटा और सिहरन फैल गई जब शहर दीपों की जगमगाहट में डूबा हुआ था। इसी बीच यहां की नई मंडी में एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया। दिवाली की रात जब लोग खुशियों का त्योहार मना रहे थे, उसी समय एक व्यापारी और उसके मुनीम की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात इतनी नृशंस थी कि देखने वालों की रूह कांप उठी।

Trending Videos

मौके पर मौजूद लोग
- फोटो : अमर उजाला
व्यापारी और मुनीम की बेरहमी से हत्या
घटना मोहनगढ़ की नई मंडी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार स्थानीय अनाज व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम रोजाना की तरह रात में दुकान का काम निपटाने के बाद घर लौटने वाले थे। लेकिन जब देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे, तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। रात बीत गई, पर कोई पता नहीं चला।
सुबह जब इलाके के निवासी पुजारी पोकर पुरी मंदिर की तरफ निकले तो उन्होंने एक भयावह दृश्य देखा—दोनों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े थे। पास ही जमीन पर बिखरा सामान और खून के निशान इस बात की गवाही दे रहे थे कि वारदात कितनी बेहरमी से अंजाम दी गई है।
घटना मोहनगढ़ की नई मंडी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार स्थानीय अनाज व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उनके मुनीम रेवंतराम रोजाना की तरह रात में दुकान का काम निपटाने के बाद घर लौटने वाले थे। लेकिन जब देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे, तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। रात बीत गई, पर कोई पता नहीं चला।
सुबह जब इलाके के निवासी पुजारी पोकर पुरी मंदिर की तरफ निकले तो उन्होंने एक भयावह दृश्य देखा—दोनों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े थे। पास ही जमीन पर बिखरा सामान और खून के निशान इस बात की गवाही दे रहे थे कि वारदात कितनी बेहरमी से अंजाम दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

जांच करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
पोकर पुरी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही मोहनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों की हत्या धारदार हथियारों से की गई है।
पोकर पुरी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही मोहनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों की हत्या धारदार हथियारों से की गई है।

लोगों ने जताया गुस्सा
- फोटो : अमर उजाला
इलाके में शोक और गुस्सा दोनों
जैसे ही यह खबर मोहनगढ़ और आस-पास के गांवों में फैली, पूरा इलाका शोक में डूब गया। व्यापारी मदनलाल सारस्वत अपने क्षेत्र में एक ईमानदार और मददगार शख्स के रूप में जाने जाते थे। वहीं रेवंतराम कई वर्षों से उनके साथ काम कर रहे थे। दिवाली जैसे शुभ अवसर पर ऐसी वारदात से परिवारजन सदमे में हैं। मदनलाल के घर पर मातम का माहौल है। रोती-बिलखती महिलाओं और चीखों के बीच हर कोई यही कह रहा था—जिस दिन घर को दीपों से सजाना था, उसी दिन घर अंधकार में डूब गया।
व्यापारियों ने जताया विरोध, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
डबल मर्डर की वारदात के बाद मोहनगढ़ मंडी में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया। व्यापारियों ने कहा कि अगर पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती, तो शायद यह घटना नहीं होती। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। इस डबल मर्डर ने दिवाली के रंगों को फीका कर दिया है। शहर में हर ओर चर्चा इसी वारदात की है। लोग कह रहे हैं कि जिस दिन घर-घर दीपक जलते हैं, उसी दिन दो घरों के चिराग बुझा दिए गए।
जैसे ही यह खबर मोहनगढ़ और आस-पास के गांवों में फैली, पूरा इलाका शोक में डूब गया। व्यापारी मदनलाल सारस्वत अपने क्षेत्र में एक ईमानदार और मददगार शख्स के रूप में जाने जाते थे। वहीं रेवंतराम कई वर्षों से उनके साथ काम कर रहे थे। दिवाली जैसे शुभ अवसर पर ऐसी वारदात से परिवारजन सदमे में हैं। मदनलाल के घर पर मातम का माहौल है। रोती-बिलखती महिलाओं और चीखों के बीच हर कोई यही कह रहा था—जिस दिन घर को दीपों से सजाना था, उसी दिन घर अंधकार में डूब गया।
व्यापारियों ने जताया विरोध, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
डबल मर्डर की वारदात के बाद मोहनगढ़ मंडी में व्यापारियों का जमावड़ा लग गया। व्यापारियों ने कहा कि अगर पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती, तो शायद यह घटना नहीं होती। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए। इस डबल मर्डर ने दिवाली के रंगों को फीका कर दिया है। शहर में हर ओर चर्चा इसी वारदात की है। लोग कह रहे हैं कि जिस दिन घर-घर दीपक जलते हैं, उसी दिन दो घरों के चिराग बुझा दिए गए।