{"_id":"696503df187c24e9630eff27","slug":"jaisalmer-news-operation-of-two-trains-including-sabarmati-superfast-affected-partial-cancellation-between-pokhran-jaisalmer-jaisalmer-news-c-1-1-noi1407-3834596-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaisalmer News: साबरमती सुपरफास्ट सहित दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित, पोकरण-जैसलमेर के बीच हुई आंशिक रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaisalmer News: साबरमती सुपरफास्ट सहित दो ट्रेनों का संचालन प्रभावित, पोकरण-जैसलमेर के बीच हुई आंशिक रद्द
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर
Published by: जैसलमेर ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 09:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Jaisalmer News: जैसलमेर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के चलते 13 और 14 जनवरी को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जेठा चांधन–थैयात हमीरा के बीच ब्रिज पर कार्य के कारण साबरमती–जैसलमेर सुपरफास्ट और लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। साबरमती–जैसलमेर सुपरफास्ट पोकरण तक ही चलेगी, जबकि लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस भादरिया लाठी तक सीमित रहेगी।
भारतीय रेल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Jaisalmer News: जैसलमेर रेलखंड पर तकनीकी कार्य के चलते 13 और 14 जनवरी को रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जेठा चांधन–थैयात हमीरा के बीच ब्रिज पर कार्य के कारण साबरमती–जैसलमेर सुपरफास्ट और लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। साबरमती–जैसलमेर सुपरफास्ट पोकरण तक ही चलेगी, जबकि लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस भादरिया लाठी तक सीमित रहेगी।
ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव
जैसलमेर रेलखंड पर बुधवार को तकनीकी कार्य के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राईका बाग–जैसलमेर रेलखंड पर आवश्यक तकनीकी कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण इस मार्ग पर संचालित प्रमुख ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसके तहत साबरमती–जैसलमेर सुपरफास्ट सहित दो जोड़ी रेल सेवाएं आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
जेठा चांधन–थैयात हमीरा के बीच होगा कार्य
रेलवे सूत्रों के अनुसार, जेठा चांधन और थैयात हमीरा स्टेशनों के मध्य स्थित ब्रिज संख्या 170 पर आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा ब्लॉक लिया गया है, जिससे उक्त रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
साबरमती एक्सप्रेस जैसलमेर तक नहीं जाएगी
तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन संख्या 20492 साबरमती–जैसलमेर सुपरफास्ट, जो 13 जनवरी को साबरमती से रवाना होगी, जैसलमेर तक नहीं जाएगी। यह ट्रेन केवल पोकरण तक ही संचालित की जाएगी। ऐसे में पोकरण से जैसलमेर के बीच यह रेल सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
वापसी में पोकरण से रवाना होगी सुपरफास्ट ट्रेन
इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 20491 जैसलमेर–साबरमती सुपरफास्ट 14 जनवरी को जैसलमेर के स्थान पर पोकरण से ही प्रस्थान करेगी। परिणामस्वरूप जैसलमेर से पोकरण के बीच यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना होगा।
लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस भादरिया लाठी तक सीमित
इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 14704 लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस, जो 14 जनवरी को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी, को भादरिया लाठी तक ही संचालित किया जाएगा। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 14703 जैसलमेर–लालगढ़ एक्सप्रेस भी जैसलमेर के स्थान पर भादरिया लाठी से रवाना होगी। इस कारण इन दोनों ट्रेनों का संचालन जैसलमेर से भादरिया लाठी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगा।
ये भी पढ़ें: Jaipur: सैलरी और पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी महासंघ ने की विशाल रैली, सरकार को दी चेतावनी
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पूर्व अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। तकनीकी कार्य पूर्ण होने के पश्चात रेल यातायात को पुनः सामान्य कर दिया जाएगा।
Trending Videos
ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव
जैसलमेर रेलखंड पर बुधवार को तकनीकी कार्य के चलते यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राईका बाग–जैसलमेर रेलखंड पर आवश्यक तकनीकी कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण इस मार्ग पर संचालित प्रमुख ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। इसके तहत साबरमती–जैसलमेर सुपरफास्ट सहित दो जोड़ी रेल सेवाएं आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेठा चांधन–थैयात हमीरा के बीच होगा कार्य
रेलवे सूत्रों के अनुसार, जेठा चांधन और थैयात हमीरा स्टेशनों के मध्य स्थित ब्रिज संख्या 170 पर आरसीसी बॉक्स डालने का कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा ब्लॉक लिया गया है, जिससे उक्त रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
साबरमती एक्सप्रेस जैसलमेर तक नहीं जाएगी
तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन संख्या 20492 साबरमती–जैसलमेर सुपरफास्ट, जो 13 जनवरी को साबरमती से रवाना होगी, जैसलमेर तक नहीं जाएगी। यह ट्रेन केवल पोकरण तक ही संचालित की जाएगी। ऐसे में पोकरण से जैसलमेर के बीच यह रेल सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
वापसी में पोकरण से रवाना होगी सुपरफास्ट ट्रेन
इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 20491 जैसलमेर–साबरमती सुपरफास्ट 14 जनवरी को जैसलमेर के स्थान पर पोकरण से ही प्रस्थान करेगी। परिणामस्वरूप जैसलमेर से पोकरण के बीच यात्रियों को वैकल्पिक साधनों का उपयोग करना होगा।
लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस भादरिया लाठी तक सीमित
इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 14704 लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस, जो 14 जनवरी को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी, को भादरिया लाठी तक ही संचालित किया जाएगा। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 14703 जैसलमेर–लालगढ़ एक्सप्रेस भी जैसलमेर के स्थान पर भादरिया लाठी से रवाना होगी। इस कारण इन दोनों ट्रेनों का संचालन जैसलमेर से भादरिया लाठी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगा।
ये भी पढ़ें: Jaipur: सैलरी और पेंशन की मांग को लेकर कर्मचारी महासंघ ने की विशाल रैली, सरकार को दी चेतावनी
यात्रियों से अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर निकलने से पूर्व अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। तकनीकी कार्य पूर्ण होने के पश्चात रेल यातायात को पुनः सामान्य कर दिया जाएगा।