सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaisalmer News ›   Rajasthan Crime News Pakistani spy Hanif Khan arrested Jaisalmer

जैसलमेर से ISI का जासूस गिरफ्तार: PAK भेजता था सेना की जानकारियां, ऑपरेशन सिंदूर के समय था आकाओं के संपर्क में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Thu, 25 Sep 2025 09:05 PM IST
सार

Pakistani spy Hanif Khan arrested In Jaisalmer : राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी खबर आई है। सीआईडी (CID) इंटेलिजेंस की टीम के हाथ पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान लगा है। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के संपर्क में था। 

विज्ञापन
Rajasthan Crime News Pakistani spy Hanif Khan arrested Jaisalmer
जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान हुआ गिरफ्तार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान सीआईडी (CID) इंटेलिजेंस ने जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) को भेजने का आरोप है। सीआईडी इंटेलिजेंस ने इस मामले में स्टेट सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत मामला दर्ज किया गया है।  सीआईडी इंटेलिजेंस की टीम को हनीफ मीर खान (47), निवासी बासनपिर जुनी, थाना सदर, जो वर्तमान में मोहांगढ़, जैसलमेर में रह रहे हैं, की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जांच में पता चला कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क में था।

Trending Videos


मामले की गहन जांच जारी
आईजीपी (IGP) सीआईडी (सिक्योरिटी) डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसकी गहन जांच जारी है। जानकारों कि मानें तो आरोपी से पूछताछ के बाद कई अहम जानकारियां भी सामने निकलकर आ सकती है। हालांकि, ऑपरेशन सिंदुर के बाद से सेना समेत तमाम भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अपनी चौकसी और भी बढ़ा दी है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Rajasthan : 'जीएसटी से जनता को लूटा, माफी मांगनी चाहिए'; पीएम मोदी के बांसवाड़ा दौरे पर कांग्रेस का हमला

राजस्थान पुलिस ने किया ये खुलासा 

राजस्थान पुलिस ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा जासूस हनीफ खान, भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित बहला गांव का निवासी है। सीमा क्षेत्र के नजदीक होने के कारण उसे सेना की गतिविधियों तक आसानी से पहुंच हासिल थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि हनीफ खान के पास महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों और सेना की मूवमेंट से जुड़ी गोपनीय जानकारी थी। यहां तक कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी वह पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर के संपर्क में था और सेना की मूवमेंट से जुड़ी सूचनाएं साझा कर रहा था। जयपुर स्थित सेंट्रल इंटरोगेशन सेंटर में विभिन्न खुफिया एजेंसियों की पूछताछ और मोबाइल फोन की तकनीकी जांच में यह पुष्टि हुई कि हनीफ खान पैसों के बदले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को सामरिक और सैन्य जानकारी उपलब्ध करा रहा था।

ये भी पढ़ें- PM Modi Rajasthan Visit: 'उन्होंने जख्म दिए हमने मरहम लगाया', बांसवाड़ा से PM मोदी के कांग्रेस पर वार

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed