{"_id":"68fd95e4f7ebeffc3b040cbf","slug":"jalore-miscreants-create-ruckus-during-night-cricket-match-drive-vehicles-on-the-field-jalore-news-c-1-1-noi1335-3556256-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalore News: सांचौर में रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में बदमाशों का उत्पात, मैदान में दौड़ाईं गाड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore News: सांचौर में रात्रिकालीन क्रिकेट मैच में बदमाशों का उत्पात, मैदान में दौड़ाईं गाड़ियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालोर
Published by: जालौर ब्यूरो
Updated Sun, 26 Oct 2025 09:51 AM IST
सार
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने भविष्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
विज्ञापन
अपराध नियंत्रण। (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जालोर जिले के सांचौर उपखंड के चितलवाना क्षेत्र के सांगड़वा गांव में चल रही रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान बदमाशों ने मैदान में गाड़ियां दौड़ाकर दहशत फैलाई। इस दौरान उन्होंने एक युवक का अपहरण कर उसकी जमकर मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चितलवाना थाना क्षेत्र के डावल निवासी अशोक कुमार विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह सांगड़वा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण कर रहा था। रात करीब 11:15 बजे वह खाना खाने के लिए मैदान से बाहर जा रहा था, तभी बिना नंबर की दो सफेद बोलेरो कैंपर में सवार होकर अनिल, सुरेश, राकेश विश्नोई निवासी चितलवाना और विकास विश्नोई निवासी रतनपुरा वहां पहुंचे। आरोप है कि इन बदमाशों ने रंजिश के चलते मैदान में वाहनों को तेज रफ्तार में घुमाया और खिलाड़ियों और दर्शकों को कुचलने की नीयत से गाड़ियां दौड़ाईं, जिससे अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।
ये भी पढ़ें- अजमेर में भीषण हादसा, बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 28 लोग घायल
इसके बाद आरोपियों ने अशोक कुमार को जबरन बोलेरो कैंपर में डालकर अपहरण कर लिया और उसे सांगड़वा के पास स्थित जांभेश्वर मंदिर के समीप खाली खेत में ले जाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिया। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से आरोपी वहां से भाग निकले।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया, जिसमें गाड़ियां मैदान में घूमती और लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चितलवाना थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने रात्रिकालीन आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।
Trending Videos
चितलवाना थाना क्षेत्र के डावल निवासी अशोक कुमार विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह सांगड़वा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण कर रहा था। रात करीब 11:15 बजे वह खाना खाने के लिए मैदान से बाहर जा रहा था, तभी बिना नंबर की दो सफेद बोलेरो कैंपर में सवार होकर अनिल, सुरेश, राकेश विश्नोई निवासी चितलवाना और विकास विश्नोई निवासी रतनपुरा वहां पहुंचे। आरोप है कि इन बदमाशों ने रंजिश के चलते मैदान में वाहनों को तेज रफ्तार में घुमाया और खिलाड़ियों और दर्शकों को कुचलने की नीयत से गाड़ियां दौड़ाईं, जिससे अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- अजमेर में भीषण हादसा, बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 28 लोग घायल
इसके बाद आरोपियों ने अशोक कुमार को जबरन बोलेरो कैंपर में डालकर अपहरण कर लिया और उसे सांगड़वा के पास स्थित जांभेश्वर मंदिर के समीप खाली खेत में ले जाकर बुरी तरह पीटा। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसके गले से सोने की चेन और मोबाइल भी छीन लिया। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से आरोपी वहां से भाग निकले।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया, जिसमें गाड़ियां मैदान में घूमती और लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चितलवाना थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने रात्रिकालीन आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।