सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jalore News ›   Jalore: Review meeting concluded under the chairmanship of Governor Haribhau Bagde

Jalore News: राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ का जालोर दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा और नशामुक्ति पर जोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जारोर Published by: जालौर ब्यूरो Updated Fri, 25 Jul 2025 08:35 AM IST
सार

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ ने जालोर दौरे के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शिक्षा, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन, नशामुक्ति और स्वच्छता अभियानों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास, जल संरक्षण, टीबी मुक्त पंचायतों और अवैध नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई पर बल दिया।

विज्ञापन
Jalore: Review meeting concluded under the chairmanship of Governor Haribhau Bagde
जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जालोर राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ बागडे़ जालौर दौरे पर रहे। उन्होंने जालौर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राज्यपाल ने विभागवार विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे़ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नवीन शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षण करवाये जाने तथा किताबी ज्ञान के साथ-साथ नवीन शोधपरक जानकारियां बच्चों के साथ साझा करने की बात कही। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो साथ ही उनकी बौद्धिक और विश्लेषण करने की क्षमता बढ़ सकें। उन्होंने जिले में संचालित राजकीय स्कूलों और उनमें अध्यनरत छात्र-छात्राओं की संख्या, मिड-डे-मील योजना की जानकारी लेते हुए छात्र-छात्राओं को मिड-डे-मील योजना के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पोषण प्रदान किए जाने की बात कही।
Trending Videos


राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जिले में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत क्षय रोगियों की संख्या, उनकी स्क्रीनिंग और निक्षय मित्र के माध्यम से उन्हें पोषण किट वितरण करने की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्सा विभाग को टी.बी. मुक्ति की दिशा में प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन में हर घर जल पहुंचाने के लिए अधिकारी करें प्रभावी मॉनिटरिंग
विज्ञापन
विज्ञापन


बैठक में उन्होंने नर्मदा नहर परियोजना के तहत ई.आर., एफ.आर. और डी.आर. प्रोजेक्ट की समीक्षा की तथा जल जीवन मिशन के तहत एफएचटी कनेक्शन की गति बढ़ाते हुए पेयजल स्त्रोत निर्माण के कार्यों को समय पर पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या समाधान की दिशा में जल जीवन मिशन बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। हर घर जल पहुंचाने के लिए अधिकारी इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण व भू-जल स्तर सुधार से ‘‘हरियालो राजस्थान’’ की दिशा में प्रदेश अग्रसर हो सकेगा। उन्होंने वर्षा जल के सहेज कर रखने की बात कही जिसके फलस्वरूप जिले में पानी की समस्या से मुक्ति मिले।

जालोर : राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बै

उन्होंने डिस्कॉम की कुसम योजना की प्रगति देखी तथा पंचायतीराज की स्वामित्व योजना में जारी किए गए पट्टों पर जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पीएम आवास योजना और एमजीनरेगा के तहत जिले में प्रगतिरत कार्यों और स्वीकृत कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए नरेगा में पौधरोपण, टांका निर्माण और जल संरक्षण के कार्यों को अधिक से अधिक करवाये जाने की बात कही। उन्होंने नगरीय निकायों व ग्रामों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए घर-घर कचरा संग्रहण के माध्यम से एकत्रित किए गए कचरे के समुचित निस्तारण को लेकर निर्देशित किया।

ये भी पढ़ें- आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर जयपुर में भी दुष्कर्म का केस दर्ज, नाबालिग ने लगाए गंभीर आरोप

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जिले में नशीली पदार्थों के अवैध कारोबार के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी लेते हुए युवाओं में नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाने तथा नशा मुक्ति कैंप लगाकर नशे के आदी हो चुके लोगों को नशावृत्ति से मुक्ति दिलाने की बात कही। उन्होंने अवैध नशे के कारोबार में प्रवृत्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्थान के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिसकर्मियों द्वारा दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर सर्किट हाउस जालोर पहुंचने पर राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे़ को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे़ का माल्यार्पण और साफा पहनाकर अभिनंदन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed