{"_id":"68cb6d4248be6085900f82be","slug":"jalore-roadways-private-bus-collides-head-on-dozens-of-passengers-injured-jalore-news-c-1-1-noi1335-3418587-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalore News: मुडतरा के पास आमने-सामने से भिड़ीं रोडवेज और निजी बस, दर्जनभर यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalore News: मुडतरा के पास आमने-सामने से भिड़ीं रोडवेज और निजी बस, दर्जनभर यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर
Published by: जालौर ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 09:16 AM IST
विज्ञापन
सार
Jalore News: मुडतरा के पास आमने-सामने से भिड़ीं रोडवेज और निजी बस, दर्जनभर यात्री घायल, जांच में जुटी पुलिस

आमने-सामने से भिड़ीं रोडवेज और निजी बस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार को रामसीन थाना क्षेत्र के मुडतरा के पास सिरोही डिपो की रोडवेज बस और एक निजी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में निजी बस के ड्राइवर बहादुर सिंह और कंडक्टर सहित करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार सिरोही डिपो की रोडवेज बस भीनमाल से रवाना होकर रामसीन होते हुए सिरोही जा रही थी, जबकि सुमेरपुर से एक निजी बस भीनमाल की ओर आ रही थी। करीब 11 बजे दोनों बसों की जोरदार टक्कर हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में निजी बस चालक बहादुर सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिनका रामसीन अस्पताल में इलाज चल रहा है। निजी बस के परिचालक को भी गंभीर हालत में रैफर किया गया। रोडवेज बस चालक को भी चोटें आईं, लेकिन वह खतरे से बाहर है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कांग्रेस का 'मिशन ओबीसी', राजस्थान में गहलोत-पायलट सहित 59 नेताओं की काउंसिल बनी
अन्य घायलों में से कई को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बसों में उस समय 40 से अधिक यात्री सवार थे।
सूचना पर रामसीन थानाधिकारी तेजूसिंह और एएसआई अमरसिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को एम्बुलेंस से रामसीन और भीनमाल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर दिया। पुलिस ने मौका रिपोर्ट बनाकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी यात्री की ओर से औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।