{"_id":"68331c226b9c8781bd0c227c","slug":"sanchore-police-seized-140-boxes-of-illegal-liquor-worth-20-lakhs-in-jalore-two-luxury-vehicles-recovered-2025-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan Crime: जालौर में पुलिस ने 20 लाख की 140 पेटी अवैध शराब जब्त की, दो लग्जरी वाहन बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan Crime: जालौर में पुलिस ने 20 लाख की 140 पेटी अवैध शराब जब्त की, दो लग्जरी वाहन बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालौर
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sun, 25 May 2025 07:03 PM IST
सार
Jalore Crime: जालौर में सांचौर पुलिस ने दो अलग मामलों में 20 लाख कीमत की 140 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर फरार हो गए, पर दो लग्जरी वाहन पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।
विज्ञापन
मामले की जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
जालौर जिले के सांचोर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर बड़ी कार्रवाई कर 140 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की है। 'ऑपरेशन मदमस्त' के तहत हुई इस कार्रवाई में दो लग्जरी वाहन एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। जब्त की गई शराब की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई गई है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Weather Update: जैसलमेर में धूलभरी आंधी-लू का कहर, 48 डिग्री पहुंचा पारा... जनजीवन अस्त-व्यस्त; रेड अलर्ट जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दो जगहों पर मारा छापा
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और सांचोर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित दो टीमों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पहली कार्रवाई कमालपुरा सरहद क्षेत्र में की गई, जहां संदेह के आधार पर एक स्कॉर्पियो को रोका गया। तलाशी में वाहन से विभिन्न ब्रांड की कुल 57 पेटी शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
फॉर्च्यूनर छोड़कर भागा चालक, 83 पेटी शराब व बीयर मिली
दूसरी कार्रवाई भारतमाला पुलिया के पास लाछड़ी क्षेत्र में की गई, जहां एक फॉर्च्यूनर को रुकवाने की कोशिश की गई। वाहन चालक पुलिस को देख वाहन छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर पुलिस को फॉर्च्यूनर में 83 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर मिली। इस मामले में भी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- Jodhpur: आरिफ मोहम्मद खान बोले- ऑपरेशन सिंदूर ने विश्व को दिखाया भारत का संकल्प, आतंकवाद पर पीछे नहीं हटेंगे
दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज
पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शराब राजस्थान में ही निर्मित है, लेकिन इसका परिवहन अवैध तरीके से किया जा रहा था। तस्करी के उद्देश्य से शराब को जिले में लाया गया था या कहीं और भेजा जा रहा था, इसको लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। दोनों ही घटनाओं में आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी शिनाख्त करने और गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।