{"_id":"683d4485157961c8ef0b505d","slug":"jhalawar-news-bjp-leader-murdered-in-broad-daylight-attacked-with-sharp-weapons-died-on-the-spot-2025-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhalawar News: भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, मौके पर हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhalawar News: भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या, धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, मौके पर हुई मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झालावाड़
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 02 Jun 2025 11:59 AM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार सुबह जिले के मंडावर गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक भाजपा नेता पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस की जांच जारी है।

राजस्थान
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
जिले के मंडावर गांव में आज सुबह भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

Trending Videos
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 7 बजे सुरेंद्र मेवाड़ा मंडावर स्थित अपने खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में झालावाड़ के श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: रिटायर्ड एएसआई के बेटे को गोलियों से भूना, 20 मिनट में किए 60 फायर, पुलिस ने बरती ढिलाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। हालात को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। मामले में स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र मेवाड़ा लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए थे और मंडावर क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती थी। उनका नाम झालावाड़ के बहुचर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड में भी सामने आया था। इस मामले में मेवाड़ा सहित छह आरोपियों को ट्रायल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जिसे बाद में राजस्थान हाईकोर्ट ने स्थगित कर सभी आरोपियों को जमानत दे दी थी।