{"_id":"686dcd5bda5025209405cc3b","slug":"a-bank-manager-hatched-a-conspiracy-in-a-liquor-party-and-along-with-his-friends-killed-a-young-man-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-3147744-2025-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: बैंक मैनेजर ने साथियों के साथ एक युवक को उतारा मौत के घाट, शराब पार्टी में रची थी साजिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: बैंक मैनेजर ने साथियों के साथ एक युवक को उतारा मौत के घाट, शराब पार्टी में रची थी साजिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Wed, 09 Jul 2025 08:59 AM IST
सार
Jhunjhunu: झुंझुनू में पांच लोगों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी, उन्हें शक था कि युवक उनकी जासूसी कर रहा था। आरोपियों में एक बैंक मैनेजर भी शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
विज्ञापन
जासूसी के आरोप में एक युवक की बेहरमी से हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनू जिले से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। यहां शराब के नशे में चूर पांच लोगों ने एक अज्ञात युवक को सिर्फ इस शक में मौत के घाट उतार दिया कि उनको लगा कि वो उनकी रेकी कर रहा है। हत्या की इस खौफनाक वारदात में शामिल हैं एक नामी बैंक का मैनेजर, उसका ड्राइवर और तीन स्थानीय लोग। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पांचों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। मामले में अभी तक बड़ा लोचा है कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई उसकी पहचान घटना के तीन दिन बाद अभी तक नहीं हुई हैं, हालांकि पुलिस शिनाख्त के लिए मशक्कत करने का दावा कर रही हैं।
शराब पार्टी बनी खूनी खेल का मैदान
पुलिस कप्तान देवेंद्र सिंह राजावत ने मंगलवार को इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि यह सनसनीखेज घटना झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के बालाजी धर्मकांटा के पास 5 जुलाई की रात घटी थी। बैंक का मैनेजर कार्तिक शर्मा, उसका ड्राइवर सुनील, ईंट भट्टा मालिक सुरेंद्र उर्फ बल्लू यादव, उसका भांजा धनंजय उर्फ कालू, और धर्म कांटे पर काम करने वाला विक्रम गुर्जर, शराब के नशे में धुत होकर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान एक अनजान युवक वहां पहुंचा। युवक से जब नाम पूछा गया और उसने जवाब नहीं दिया, तो आरोपियों को शक हुआ कि वह किसी इरादे से आया है। उन्हें लगा कि वह उनकी रेकी (जासूसी) कर रहा है। इसके बाद नशे में धुत पांचों आरोपियों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट इतनी खौफनाक थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हत्या के बाद शव को घसीटा, नग्न कर फेंका सड़क किनारे
एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि- वे हत्या करने के बाद आरोपी बुरी तरह घबरा गए। पुलिस को गुमराह करने और इसे एक्सीडेंट दिखाने की साजिश रचते हुए, उन्होंने युवक के शव को नग्न अवस्था में 100 मीटर दूर सिंघाना रोड पर फेंक दिया। इतना ही नहीं, शव को करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीटा, जिससे शरीर पर घाव और घसीटने के निशान बन गए, ताकि पुलिस को लगे कि किसी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है।
पढ़ें: दिल की बीमारी के इलाज के लिए नहीं जाना होगा एम्स, JK अस्पताल में शुरू होगी पीडियाट्रिक CTVS सर्जरी
डॉग स्क्वॉड ने खोली पोल, फुटेज बना सबूत
एसपी ने बताया कि 6 जुलाई की सुबह आरआर होटल के सामने सड़क किनारे नग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। डॉग बार-बार बालाजी धर्मकांटे की तरफ दौड़ रहा था, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें शराब पार्टी की पुष्टि हुई।
एक-एक कर धराए सभी हत्यारे
पुलिस कप्तान देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को भनक लगी कि घटना वाली रात धर्मकांटे पर शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें बल्लू यादव और विक्रम गुर्जर शामिल थे। दोनों फरार मिले, जिससे शक और गहराया। आखिरकार विक्रम गुर्जर को दबोच लिया गया, और उससे पूछताछ में पूरी कहानी बाहर आ गई। उसके बाद सभी आरोपियों को एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया गया।
मौत की गुत्थी सिर्फ शक था वजह
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सिर्फ इस संदेह में युवक की हत्या की कि वो उनकी जासूसी कर रहा है। जब युवक ने न तो अपना नाम बताया और न ही कोई जानकारी दी, तो उन्होंने उसे दुश्मन मानते हुए पीटना शुरू कर दिया जो अंत में उसकी जान ले गया।
Trending Videos
शराब पार्टी बनी खूनी खेल का मैदान
पुलिस कप्तान देवेंद्र सिंह राजावत ने मंगलवार को इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि यह सनसनीखेज घटना झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र के बालाजी धर्मकांटा के पास 5 जुलाई की रात घटी थी। बैंक का मैनेजर कार्तिक शर्मा, उसका ड्राइवर सुनील, ईंट भट्टा मालिक सुरेंद्र उर्फ बल्लू यादव, उसका भांजा धनंजय उर्फ कालू, और धर्म कांटे पर काम करने वाला विक्रम गुर्जर, शराब के नशे में धुत होकर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान एक अनजान युवक वहां पहुंचा। युवक से जब नाम पूछा गया और उसने जवाब नहीं दिया, तो आरोपियों को शक हुआ कि वह किसी इरादे से आया है। उन्हें लगा कि वह उनकी रेकी (जासूसी) कर रहा है। इसके बाद नशे में धुत पांचों आरोपियों ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट इतनी खौफनाक थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या के बाद शव को घसीटा, नग्न कर फेंका सड़क किनारे
एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि- वे हत्या करने के बाद आरोपी बुरी तरह घबरा गए। पुलिस को गुमराह करने और इसे एक्सीडेंट दिखाने की साजिश रचते हुए, उन्होंने युवक के शव को नग्न अवस्था में 100 मीटर दूर सिंघाना रोड पर फेंक दिया। इतना ही नहीं, शव को करीब 20 मीटर तक सड़क पर घसीटा, जिससे शरीर पर घाव और घसीटने के निशान बन गए, ताकि पुलिस को लगे कि किसी गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है।
पढ़ें: दिल की बीमारी के इलाज के लिए नहीं जाना होगा एम्स, JK अस्पताल में शुरू होगी पीडियाट्रिक CTVS सर्जरी
डॉग स्क्वॉड ने खोली पोल, फुटेज बना सबूत
एसपी ने बताया कि 6 जुलाई की सुबह आरआर होटल के सामने सड़क किनारे नग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की। डॉग बार-बार बालाजी धर्मकांटे की तरफ दौड़ रहा था, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। साथ ही, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें शराब पार्टी की पुष्टि हुई।
एक-एक कर धराए सभी हत्यारे
पुलिस कप्तान देवेन्द्र सिंह ने बताया कि जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को भनक लगी कि घटना वाली रात धर्मकांटे पर शराब पार्टी चल रही थी, जिसमें बल्लू यादव और विक्रम गुर्जर शामिल थे। दोनों फरार मिले, जिससे शक और गहराया। आखिरकार विक्रम गुर्जर को दबोच लिया गया, और उससे पूछताछ में पूरी कहानी बाहर आ गई। उसके बाद सभी आरोपियों को एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया गया।
मौत की गुत्थी सिर्फ शक था वजह
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सिर्फ इस संदेह में युवक की हत्या की कि वो उनकी जासूसी कर रहा है। जब युवक ने न तो अपना नाम बताया और न ही कोई जानकारी दी, तो उन्होंने उसे दुश्मन मानते हुए पीटना शुरू कर दिया जो अंत में उसकी जान ले गया।