{"_id":"6872582bfa96da5df504eed6","slug":"film-actor-jackie-shroff-visited-the-suryanarayana-temple-of-lohargal-dham-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-3159458-2025-07-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu: अभिनेता जैकी श्रॉफ ने लोहार्गल धाम पहुंचकर किए सूर्यनारायण मंदिर के दर्शन, बताया पवित्र स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu: अभिनेता जैकी श्रॉफ ने लोहार्गल धाम पहुंचकर किए सूर्यनारायण मंदिर के दर्शन, बताया पवित्र स्थान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Sat, 12 Jul 2025 06:40 PM IST
सार
Jhunjhunu: जैकी श्रॉफ ने शेखावाटी की वीरभूमि को सलामी देते हुए नवलगढ़ की शांति और धार्मिक माहौल की भी सराहना की। भीम कुंड में स्नान करने के बाद उन्होंने अपने चिर-परिचित ‘बीडू’ अंदाज में कहा कि ऊपर से भी नहा लिया, अंदर से भी साफ हो गया।
विज्ञापन
अभिनेता जैकी श्रॉफ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम पहुंचकर सूर्यनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर उन्होंने श्रद्धापूर्वक पूजा की और भीम कुंड का पवित्र जल भी ग्रहण किया। इस दौरान जैकी श्रॉफ ने शेखावाटी अंचल, विशेष रूप से झुंझुनूं की वीरता को नमन करते हुए कहा कि यहां से सबसे अधिक सैनिक देश की सेना में जाते हैं और यही धरती सबसे ज्यादा शहीद भी देती है।
जैकी श्रॉफ ने शेखावाटी की वीरभूमि को सलामी देते हुए नवलगढ़ की शांति और धार्मिक माहौल की भी सराहना की। भीम कुंड में स्नान करने के बाद उन्होंने अपने चिर-परिचित ‘बीडू’ अंदाज में कहा कि ऊपर से भी नहा लिया, अंदर से भी साफ हो गया। उन्होंने कहा कि लोहार्गल धाम की आध्यात्मिक शक्ति को उन्होंने दिल से महसूस किया और इसे अत्यंत पवित्र स्थान बताया।
पढ़ें: करौली में विद्युत खंभे से करंट लगने से छात्र की मौत, परिजनों ने जताया आक्रोश
युवाओं को संदेश देते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा कि माता-पिता से बड़ा कोई नहीं होता। मां के पैर छुओ, औकात में रहो, योग करो, प्यार करो और दुनिया में प्रेम बांटते चलो,” उन्होंने युवाओं को सादगी और संस्कारों से जुड़े रहने की सलाह दी। जैकी श्रॉफ की यह यात्रा आध्यात्मिकता, देशभक्ति और संस्कारों का अद्भुत संगम रही। लोहार्गल धाम में अभिनेता का सादगी भरा अंदाज और उनके विचार वहां मौजूद श्रद्धालुओं को खूब पसंद आए।
Trending Videos
जैकी श्रॉफ ने शेखावाटी की वीरभूमि को सलामी देते हुए नवलगढ़ की शांति और धार्मिक माहौल की भी सराहना की। भीम कुंड में स्नान करने के बाद उन्होंने अपने चिर-परिचित ‘बीडू’ अंदाज में कहा कि ऊपर से भी नहा लिया, अंदर से भी साफ हो गया। उन्होंने कहा कि लोहार्गल धाम की आध्यात्मिक शक्ति को उन्होंने दिल से महसूस किया और इसे अत्यंत पवित्र स्थान बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: करौली में विद्युत खंभे से करंट लगने से छात्र की मौत, परिजनों ने जताया आक्रोश
युवाओं को संदेश देते हुए जैकी श्रॉफ ने कहा कि माता-पिता से बड़ा कोई नहीं होता। मां के पैर छुओ, औकात में रहो, योग करो, प्यार करो और दुनिया में प्रेम बांटते चलो,” उन्होंने युवाओं को सादगी और संस्कारों से जुड़े रहने की सलाह दी। जैकी श्रॉफ की यह यात्रा आध्यात्मिकता, देशभक्ति और संस्कारों का अद्भुत संगम रही। लोहार्गल धाम में अभिनेता का सादगी भरा अंदाज और उनके विचार वहां मौजूद श्रद्धालुओं को खूब पसंद आए।