{"_id":"6860d9718dc3750c080abd80","slug":"horrifying-picture-of-the-21st-century-in-dholakheda-village-of-jhunjhunu-a-youth-was-stripped-naked-and-beaten-with-belts-know-the-whole-matter-jhunjhunu-news-c-1-1-noi1347-3112026-2025-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर मामला आने के बाद मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: झुंझुनू ब्यूरो
Updated Sun, 29 Jun 2025 04:53 PM IST
सार
झुंझुनू के धोलाखेड़ा गांव में कुछ युवकों ने उदयपुरवाटी जा रहे एक युवक को जबरन कैंपर गाड़ी में बैठाया और सूनसान जगह ले जाकर उसे निर्वस्त्र कर बेरहमी से बेल्ट और लात-घूंसों से उसकी पिटाई कर दी। मामला 23 जून का बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
जिले के धोलाखेड़ा गांव में एक युवक के साथ हुई बर्बरता का वीडियो सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 23 जून की रात की यह घटना 25 जून को तब सामने आई जब पीड़ित महेश ने गुढ़ा गौड़जी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महेश को पूरी तरह निर्वस्त्र कर आरोपी युवक लगातार बेल्ट, लात और घूंसे मार रहे हैं।
Trending Videos
करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में पीड़ित युवक बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखाई देता है और पैसों की बात करता रहता है लेकिन आरोपियों ने उस पर कोई रहम नहीं किया। इस दौरान आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Jaipur Airport Bomb Threat: जयपुर एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से मची अफरा-तफरी, सुरक्षा एजेंसियों ने संभाला मोर्चा
पीड़ित महेश के अनुसार वह 23 जून की रात को अपने गांव से उदयपुरवाटी जा रहा था, तभी धोलाखेड़ा शराब ठेके के पास कुछ युवकों ने उसे जबरन एक कैंपर गाड़ी में बैठा लिया और मारपीट शुरू कर दी। बाद में उसे सूनसान जगह ले जाकर निर्वस्त्र कर दिया गया और बेरहमी से पीटा।
वीडियो में दोनों पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है लेकिन जिस तरह से युवक को पीटा गया, उसने सबको झकझोर कर रख दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नवलगढ़ डीएसपी ने गुढ़ा गौड़जी थाने में कैंप कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। वीडियो को भी सबूत के तौर पर सुरक्षित कर लिया गया है।