{"_id":"6892343194bb2821050f6e85","slug":"jhunjhunu-news-girl-stabbed-for-not-saying-i-love-you-then-crazy-lover-tried-to-kill-himself-too-2025-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu: ‘आई लव यू’ न कहने पर युवती को चाकुओं से गोदा, फिर सिरफिरे प्रेमी ने खुद भी की जान देने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu: ‘आई लव यू’ न कहने पर युवती को चाकुओं से गोदा, फिर सिरफिरे प्रेमी ने खुद भी की जान देने की कोशिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 05 Aug 2025 10:11 PM IST
सार
Jhunjhunu News: झुंझुनू के एक गांव में एक सिरफिरे युवक ने एक युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, युवक ने भी जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।
विज्ञापन
अस्पताल में भर्ती पीड़िता और आरोपी युवक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनू जिले के एक गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक सिरफिरे युवक ने एकतरफा प्यार में पागल होकर युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वजह महज इतनी थी कि युवती ने उससे ‘आई लव यू’ कहने से इनकार कर दिया था। गंभीर रूप से घायल युवती के बाद युवक ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झुंझुनू रेफर किया गया, जहां युवती की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है।
Trending Videos
अकेली युवती के घर में घुसा था आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान प्रमोद कुमार मेघवाल के रूप में हुई है। वह कुछ समय से पीड़िता को परेशान कर रहा था। कुछ दिन पहले भी उसने युवती के घर जाकर धमकी दी थी। घटना के दिन भी वह युवती के घर जबरन घुस आया, जब वह अकेली थी। आरोपी ने उससे जबरन बातचीत करने और प्रेम प्रस्ताव स्वीकारने का दबाव डाला। पीड़िता के विरोध करने और शोर मचाने की चेतावनी देने पर वह वहां से भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Jaipur: लेबर इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, मंगेतर के साथ अवैध संबंधों के शक में RAC जवान ने ली जीजा की जान
खेत के रास्ते में किया जानलेवा हमला
लेकिन यह सिरफिरा युवक यहीं नहीं रुका। थोड़ी देर बाद जब युवती अपने पिता के लिए खेत में खाना लेकर जा रही थी, तो आरोपी ने रास्ते में उसे रोक लिया। बातचीत का दबाव बनाते हुए वह फिर से ‘आई लव यू’ बोलने के लिए कहने लगा। युवती द्वारा इनकार करने पर आरोपी बेकाबू हो गया और जेब से चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर रख दिया। फिर सिर, गर्दन, कंधे, पेट, पीठ, हाथ और सीने पर एक के बाद एक कई वार कर दिए।
ग्रामीणों ने बचाया, आरोपी ने खाया जहर
युवती की चीख-पुकार सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़े और उसे हमलावर के चंगुल से छुड़ाया। उसी दौरान आरोपी प्रमोद कुमार ने वहीं मौके पर जहर खा लिया। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए झुंझुनू रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: पुलिस हिरासत के दौरान ज्वेलर की मौत पर बवाल, परिजनों का टॉर्चर का आरोप; चार पुलिसकर्मी निलंबित
एफएसएल टीम ने जुटाए सबूत, आरोपी पर केस दर्ज
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मोबाइल एफएसएल टीम सीकर तथा एमआईयू चिड़ावा की टीम के साथ मिलकर सबूत जुटाए। युवती के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही आरोपी का इलाज पूरा होगा, उसे हिरासत में लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।