{"_id":"686e3833b482516aec02c001","slug":"jhunjhunu-public-obscenity-incident-sparks-outrage-after-video-goes-viral-rajasthan-news-in-hindi-2025-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhunjhunu News: सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhunjhunu News: सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने का मामला, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 09 Jul 2025 03:06 PM IST
विज्ञापन
सार
Jhunjhunu: पुलिस के अनुसार जब लोगों इस घटना का मौके पर विरोध जताना शुरू किया तो कुछ लोग पास के ही होटल से आए और लोगों से झगड़ा भी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख आरोपी कार लेकर फरार हो गए। पढ़ें पूरा मामला

लोगों में आक्रोश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ में सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद कस्बे में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मुकुंदगढ़ कस्बे के एक अस्पताल के सामने कार में खुलेआम एक युवक और युवती गलत काम कर रहे थे। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और एक दूसरे ग्रुपों में फैला दिया। वीडियो वायरल होते ही कस्बे के व्यापारी और लोग पुलिस थाने पहुंच गए। पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की।
पढ़ें: हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और डंपर की टक्कर में चार की मौत; 17 यात्री हुए घायल
पुलिस के अनुसार जब लोगों इस घटना का मौके पर विरोध जताना शुरू किया तो कुछ लोग पास के ही होटल से आए और लोगों से झगड़ा भी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख आरोपी कार लेकर फरार हो गए। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौधरी का कहना है कि हम लोग घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती है तो इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हरकत उस जगह हुई जहां से थाना कुछ ही दूरी पर है। इससे कस्बे में कानून व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। थानाधिकारी सरदारमल यादव ने कहा कि मामले में वीडियो के आधार पर टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।

Trending Videos
दरअसल मुकुंदगढ़ कस्बे के एक अस्पताल के सामने कार में खुलेआम एक युवक और युवती गलत काम कर रहे थे। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और एक दूसरे ग्रुपों में फैला दिया। वीडियो वायरल होते ही कस्बे के व्यापारी और लोग पुलिस थाने पहुंच गए। पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: हनुमानगढ़ में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और डंपर की टक्कर में चार की मौत; 17 यात्री हुए घायल
पुलिस के अनुसार जब लोगों इस घटना का मौके पर विरोध जताना शुरू किया तो कुछ लोग पास के ही होटल से आए और लोगों से झगड़ा भी करने लगे। हंगामा बढ़ता देख आरोपी कार लेकर फरार हो गए। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप चौधरी का कहना है कि हम लोग घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अगर कार्रवाई नहीं करती है तो इसके विरोध में आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हरकत उस जगह हुई जहां से थाना कुछ ही दूरी पर है। इससे कस्बे में कानून व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। थानाधिकारी सरदारमल यादव ने कहा कि मामले में वीडियो के आधार पर टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।