झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे के स्यालू खुर्द गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद सोमवार को हिंसक टकराव में तब्दील हो गया। इस विवाद ने तब गंभीर मोड़ ले लिया जब भारतीय नौसेना में कमांडर पद पर तैनात महेंद्र सिंह भालोठिया ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने ही भाई की पत्नी संतोष देवी पर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल संतोष देवी की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Rajasthan Crime: झुंझुनूं में नेवी कमांडर ने भाइयों संग मिलकर भाभी की कर दी हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Jhunjhunu News: झुंझुनूं में एक नेवी कमांडर ने अपने भाइयों संग मिलकर अपनी भाभी की हत्या कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बात बिगड़ती देख सज्जन कुमार वहां से चला गया, लेकिन माहौल में पहले से मौजूद तनाव और पारिवारिक दरार हिंसा में बदल गई। आरोप है कि महेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ निहाल सिंह के घर पर धावा बोला और वहां मौजूद संतोष देवी के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़ें- Jodhpur: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेश में करोड़ों का डाटा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
नेवी कमांडर रिवॉल्वर लेकर पहुंचा भाई के घर
संतोष देवी के पति निहाल सिंह ने जयपुर में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि महेंद्र सिंह अपनी सर्विस रिवॉल्वर के साथ जानलेवा इरादे से उनके घर में घुसा था। आरोपियों ने लाठियों, सरियों और धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में संतोष देवी को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें सूरजगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। संतोष की मौत की खबर मिलते ही पुलिस की टीम जयपुर पहुंची और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया।
सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना
निहाल सिंह ने पुलिस को बताया कि आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर उसने अपने मकान में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। मारपीट की यह पूरी वारदात उसी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब जांच में अहम सबूत के तौर पर सामने आएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो फुटेज को सुरक्षित कर लिया है और फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एक-दूसरे पर रिपोर्ट
घटना के बाद महेंद्र सिंह ने सूरजगढ़ थाने में निहाल सिंह, संतोष देवी, सज्जन कुमार, हेमराज और चंद्रकला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि निहाल सिंह ने सामलाती जमीन और उसके हिस्से का कुआं भी बेच दिया, और जमीन खरीदार लगातार धमकी दे रहा था। वहीं, संतोष की मौत के बाद निहाल सिंह ने जयपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाकर महेंद्र सिंह और उसके परिजनों को दोषी ठहराया।
यह भी पढ़ें- Jodhpur News: पीएम मोदी को पत्र लिख फिर चर्चा में आए शिव विधायक भाटी, सिंधु जल समझौते को लेकर कर दी यह मांग
जब दो बहनें बन गईं दुश्मन
इस घटना में एक और चौंकाने वाला पहलू यह है कि मृतक संतोष देवी और आरोपी महेंद्र सिंह की पत्नी सुशीला देवी सगी बहनें हैं। बावजूद इसके, पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि बहनों के बीच का रिश्ता भी दरक गया। अब एक बहन के परिवार पर दूसरी बहन की हत्या का आरोप है, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस जांच में जुटी, गहन पूछताछ जारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सूरजगढ़ थाना टीम ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों की एफआईआर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक सबूतों के आधार पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।