सब्सक्राइब करें

Rajasthan Crime: झुंझुनूं में नेवी कमांडर ने भाइयों संग मिलकर भाभी की कर दी हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Wed, 30 Apr 2025 08:42 PM IST
सार

Jhunjhunu News: झुंझुनूं में एक नेवी कमांडर ने अपने भाइयों संग मिलकर अपनी भाभी की हत्या कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

विज्ञापन
Jhunjhunu News: Navy commander along with brothers killed sister-in-law in Land dispute, Rajasthan crime
नेवी कमांडर ने भाइयों संग मिलकर ली भाभी की जान - फोटो : AI Image- Freepik

झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे के स्यालू खुर्द गांव में पुश्तैनी जमीन को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद सोमवार को हिंसक टकराव में तब्दील हो गया। इस विवाद ने तब गंभीर मोड़ ले लिया जब भारतीय नौसेना में कमांडर पद पर तैनात महेंद्र सिंह भालोठिया ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने ही भाई की पत्नी संतोष देवी पर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल संतोष देवी की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


 
पुश्तैनी जमीन बंटवारे के बाद बढ़ा विवाद
गांव के चार भाई रघुवीर, दाताराम, निहाल सिंह और महेंद्र सिंह आपसी सहमति से पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कर चुके थे। हाल ही में निहाल सिंह ने अपने हिस्से की जमीन जाखोद ग्राम पंचायत निवासी सज्जन कुमार को बेच दी थी, जिससे बाकी भाइयों में नाराजगी फैल गई। इस बिक्री से विशेष रूप से नेवी कमांडर महेंद्र सिंह भड़क गया। सोमवार को जब खरीदार सज्जन कुमार गांव आया तो महेंद्र सिंह, उसका भाई दाताराम, बेटा पवन और अन्य परिजनों ने उससे विवाद शुरू कर दिया।
 

Trending Videos
Jhunjhunu News: Navy commander along with brothers killed sister-in-law in Land dispute, Rajasthan crime
मृतका संतोष देवी - फोटो : फाइल फोटो

बात बिगड़ती देख सज्जन कुमार वहां से चला गया, लेकिन माहौल में पहले से मौजूद तनाव और पारिवारिक दरार हिंसा में बदल गई। आरोप है कि महेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ निहाल सिंह के घर पर धावा बोला और वहां मौजूद संतोष देवी के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें- Jodhpur: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेश में करोड़ों का डाटा बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार
 
नेवी कमांडर रिवॉल्वर लेकर पहुंचा भाई के घर
संतोष देवी के पति निहाल सिंह ने जयपुर में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि महेंद्र सिंह अपनी सर्विस रिवॉल्वर के साथ जानलेवा इरादे से उनके घर में घुसा था। आरोपियों ने लाठियों, सरियों और धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में संतोष देवी को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें सूरजगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। संतोष की मौत की खबर मिलते ही पुलिस की टीम जयपुर पहुंची और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Jhunjhunu News: Navy commander along with brothers killed sister-in-law in Land dispute, Rajasthan crime
झुंझुनू में हो रही घटना की चर्चा - फोटो : AI Image- Freepik

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट की घटना
निहाल सिंह ने पुलिस को बताया कि आए दिन के झगड़ों से परेशान होकर उसने अपने मकान में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। मारपीट की यह पूरी वारदात उसी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब जांच में अहम सबूत के तौर पर सामने आएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो फुटेज को सुरक्षित कर लिया है और फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
 
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई एक-दूसरे पर रिपोर्ट
घटना के बाद महेंद्र सिंह ने सूरजगढ़ थाने में निहाल सिंह, संतोष देवी, सज्जन कुमार, हेमराज और चंद्रकला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने आरोप लगाया कि निहाल सिंह ने सामलाती जमीन और उसके हिस्से का कुआं भी बेच दिया, और जमीन खरीदार लगातार धमकी दे रहा था। वहीं, संतोष की मौत के बाद निहाल सिंह ने जयपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाकर महेंद्र सिंह और उसके परिजनों को दोषी ठहराया।

यह भी पढ़ें- Jodhpur News: पीएम मोदी को पत्र लिख फिर चर्चा में आए शिव विधायक भाटी, सिंधु जल समझौते को लेकर कर दी यह मांग
 

Jhunjhunu News: Navy commander along with brothers killed sister-in-law in Land dispute, Rajasthan crime
मामले की जांच में जुटी पुलिस - फोटो : AI Image- Freepik

जब दो बहनें बन गईं दुश्मन
इस घटना में एक और चौंकाने वाला पहलू यह है कि मृतक संतोष देवी और आरोपी महेंद्र सिंह की पत्नी सुशीला देवी सगी बहनें हैं। बावजूद इसके, पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि बहनों के बीच का रिश्ता भी दरक गया। अब एक बहन के परिवार पर दूसरी बहन की हत्या का आरोप है, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।
 
पुलिस जांच में जुटी, गहन पूछताछ जारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सूरजगढ़ थाना टीम ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों की एफआईआर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक सबूतों के आधार पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed