सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhunjhunu News ›   Jhunjhunu News RAC constable's brutality Before divorce he attacked his wife and son with a sword committed su

Jhunjhunu News: कांस्टेबल ने की हैवानियत, तलाक से पहले पत्नी-बेटे पर तलवार से किया हमला; फिर कूदकर दे दी जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनूं Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Mon, 18 Aug 2025 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Rajasthan Crime News :  घरेलू कलह के चलते झुंझुनूं जिले में सोमवार तड़के खौफनाक वारदात घटित हुई है। कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने पत्नी कविता और बेटे पर तलवार से हमला कर दिया। हमले के बाद कांस्टेबल ने खुदकुशी कर ली।

 

Jhunjhunu News RAC constable's brutality Before divorce he attacked his wife and son with a sword committed su
कांस्टेबल की हैवानियत
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झुंझुनूं जिले में सोवार तड़के खौफनाक वारदात सामने आई। इंडाली निवासी RAC कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने घरेलू कलह के चलते पत्नी कविता और बेटे पर तलवार से हमला कर दिया। हमले में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, उसकी दो अंगुलियां हाथ से कटकर अलग हो गईं। बेटे की गर्दन पर भी गहरे घाव आए। घटना के बाद राजकुमार ने रतन शहर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
loader
Trending Videos


सुबह वारदात से मचा हड़कंप
पुलिस के अनुसार, किसान कॉलोनी स्थित किराए के मकान में सोमवार सुबह करीब 4.30 बजे पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में राजकुमार ने तलवार से पत्नी और बेटे पर ताबड़तोड़ वार किए। चीख-पुकार सुनकर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। सुबह 5 बजे कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह-सुबह हुई वारदात से किसान कॉलोनी में दहशत फैल गई। पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे, लेकिन राजकुमार इतना बड़ा कदम उठा लेगा, इसकी उम्मीद नहीं थी। इंडाली गांव और कविता के मायके में मातम पसर गया
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- Jodhpur News: 'वोट चोरी' और जोजरी नदी को लेकर बेनिवाल ने सरकार पर साधा निशाना, कानून व्यवस्था पर भी दागा सवाल

कांस्टेबल दो दिन पहले लाया तलवार
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि राजकुमार ने दो दिन पहले ही अपने गांव इंडाली से तलवार लाकर घर में छुपाकर रखा था। इससे साफ जाहिर है कि उसने वारदात की योजना पहले से बना रखी थी। परिजनों के अनुसार, राजकुमार 16 अगस्त को ही आरएसी की ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया था। लौटते ही विवाद और तल्खी बढ़ गई। दो दिन तक तनाव का माहौल रहा और फिर सोमवार सुबह यह वारदात हो गई।

ये भी पढ़ें- Balotra News : जोजरी बचाओ आंदोलन की गूंज तेज, बेनीवाल का सरकार को अल्टीमेटम ; समाधान नहीं तो संघर्ष होगा तेज

तलाक की 20 अगस्त को है तारीख
पति-पत्नी के बीच पिछले 5 साल से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट तक पहुंच चुका था और 20 अगस्त को तलाक की अगली तारीख थी। पुलिस का मानना है कि इसी तनाव और दबाव ने राजकुमार को हिंसक बना दिया

पत्नी-बेटे पर हमला करने के बाद राजकुमार घर से निकल गया और थोड़ी देर बाद रतन शहर रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर ट्रेन के आगे कूद गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तलवार जब्त की। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में गृह क्लेश और तलाक का दबाव ही वारदात की मुख्य वजह सामने आई है।

कांस्टेबल की हैवानियत

कांस्टेबल की हैवानियत

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed