सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhunjhunu News ›   Rajasthan News: Disturbed by stray dog menace, man shoots 25 dogs in village; police launch search for accused

Rajasthan News: अधेड़ ने ढूंढ-ढूंढ कर 25 कुत्तों को मारी गोली, पूरा किया गांव वालों का बदला, जानें मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझनू Published by: प्रिया वर्मा Updated Wed, 06 Aug 2025 04:08 PM IST
सार

जिले के कुमावत गांव में एक अधेड़ ने 25 कुत्तों को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि कुत्ते गांव में आतंक फैलाकर किसानों की बकरियों को खा रहे थे। जिससे परेशान बाद गांव के किसानों ने कथित रूप से उसे ऐसा करने को कहा था।

विज्ञापन
Rajasthan News: Disturbed by stray dog menace, man shoots 25 dogs in village; police launch search for accused
हाथ में राइफल लिए आरोपी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले के एक गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने पिछले तीन दिनों में कम से कम 25 कुत्तों को गोली मार दी। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। नवलगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह चंपावत ने बताया कि यह घटना जिले के कुमावत गांव में 3 अगस्त से हो रही है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद बुधवार को हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान शेयोचंद बाबरिया के रूप में हुई है, जिसे कथित रूप से स्थानीय ग्रामीणों ने इस काम के लिए लगाया था।

Trending Videos


चंपावत ने कहा कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गांव में 2-3 आवारा कुत्ते किसानों की बकरियों को खा रहे थे। अब तक लगभग 30 बकरियों को नुकसान पहुंचाया गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने बदले की भावना से बाबरिया को गांव के सभी आवारा कुत्तों को मारने के लिए कहा। उन्होंने आगे बताया कि बाबरिया उसी गांव का निवासी है और एक किसान है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसने राइफल कैसे प्राप्त की।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Kota News: शहर में आज 11 से 4 बजे तक नहीं आएगा पानी, मरम्मत कार्यों के चलते जलापूर्ति बाधित

सोशल मीडिया पर वायरल एक कथित वीडियो में देखा गया कि एक व्यक्ति सफेद शर्ट में कंधे पर बैग लटकाए हुए, राइफल के साथ गांव में घूमता दिखाई दे रहा है और जैसे ही कोई कुत्ता दिखता है, वह उसे निशाना बनाकर गोली चला देता है। बुधवार को गांव की पूर्व सरपंच सरोज झाझरिया ने आरोपी बाबरिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है और एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। इसमें गांव के कई लोग और पंचायत भी शामिल है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंपावत ने कहा कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सिर्फ 2-3 कुत्ते ही वास्तव में शामिल थे, सभी 25 नहीं। आरोपी फिलहाल फरार है और हमारी टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। मामले की गहन जांच जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed