सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jhunjhunu News ›   Sisters returning after seeing off their brother's wedding procession face trouble, know how

Jhunjhunu: भाई की बारात विदा कर लौट रही बहनों पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में उजड़ा घर; दूल्हा गंभीर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झुंझुनू Published by: झुंझुनू ब्यूरो Updated Sat, 14 Jun 2025 05:42 PM IST
सार

Jhunjhunu: हादसे में विक्रम की नवविवाहिता पत्नी भारती, जीजा सुभाष मीणा, ताऊ श्रवण कुमार मीणा और काली देवी के पति सुभाष मीणा की मौत हो गई। वहीं, बड़ी बहन संतोष देवी के पति शंकरलाल मीणा की गुरुवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

विज्ञापन
Sisters returning after seeing off their brother's wedding procession face trouble, know how
सांकेतिक - फोटो : Meta AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झुंझुनू के गुड़ा गांव में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। तीन बहनों ने अपने इकलौते भाई की शादी धूमधाम से की, लेकिन बारात से लौटते वक्त हुए सड़क हादसे में भाई की दुल्हन, दो बहनों के पति और एक रिश्तेदार की मौत हो गई। हादसे में खुद दूल्हा विक्रम मीणा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

Trending Videos

गुड़ा गांव निवासी विक्रम मीणा की शादी का समारोह पांच दिन पहले पूरे हर्षोल्लास से शुरू हुआ था। विक्रम के पिता गोकुल मीणा का आठ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था, जिसके बाद उसकी जिम्मेदारी तीनों बहनों संतोष देवी, मोटा देवी और काली देवी ने मिलकर उठाई थी। भाई के घर बसाने की इच्छा में तीनों बहनों ने ही शादी की पूरी जिम्मेदारी निभाई और धूमधाम से बरात को विदा किया। बुधवार को जब बरात लौट रही थी, तो रास्ते में बस की टक्कर एक कंटेनर से हो गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: जैसलमेर में मौसम ने लिया करवट: भीषण गर्मी के बीच सुबह हुई हल्की बारिश, लोगों को मिली राहत

हादसे में गई चार की जान

हादसे में विक्रम की नवविवाहिता पत्नी भारती, जीजा सुभाष मीणा, ताऊ श्रवण कुमार मीणा और काली देवी के पति सुभाष मीणा की मौत हो गई। वहीं, बड़ी बहन संतोष देवी के पति शंकरलाल मीणा की गुरुवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। तीसरी बहन मोटा देवी के पति नरेश मीणा अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।

टूट गई तीनों बहनों की हिम्मत
तीनों बहनें संतोष, मोटा और काली अपने भाई का घर बसाने के लिए वर्षों से प्रयास कर रही थीं। तीनों के छोटे-छोटे बच्चे हैं। अब इनमें से दो विधवा हो चुकी हैं और तीसरी के पति की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। विक्रम की मां चंद्रावल का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि एक ही झटके में बहू, दो दामाद और देवर की मौत हो गई, जबकि बेटा अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने बिलखते हुए कहा कि अब न तो बेटे का इलाज करवा सकती हूं, न ही अपनी बेटियों को इस दुख की घड़ी में संभाल पा रही हूं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed