{"_id":"696846457ede6325610e06ae","slug":"case-registered-in-jodhpur-for-the-misdeeds-of-a-kaliyuga-father-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3844099-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jodhpur News:पिता ही बना भक्षक! मासूम बेटियों के साथ किया यौन शोषण, जानें कैसे खुला पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur News:पिता ही बना भक्षक! मासूम बेटियों के साथ किया यौन शोषण, जानें कैसे खुला पूरा मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: जोधपुर ब्यूरो
Updated Thu, 15 Jan 2026 08:39 AM IST
विज्ञापन
सार
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र से सामने आए इस मामले ने इंसानियत और पारिवारिक रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। एक नाबालिग बच्ची ने साहस दिखाते हुए अपनी मां के साथ पुलिस से संपर्क किया, जिससे वर्षों से चल रहे कथित शोषण का खुलासा हुआ।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्ररेट इलाके में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी को हिला कर रख दिया है। यहां एक कलयुगी पिता पर अपनी ही दो नाबालिग बेटियों के साथ यौन शोषण, मारपीट और डराने-धमकाने का गंभीर आरोप लगा है। बड़ी बेटी ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट (POCSO) सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि जब वह मात्र 6 वर्ष की थी, तब उसके पिता ने पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इसी डर के साये में आरोपी पिता पिछले 12 वर्षों से अपनी बेटी का यौन शोषण करता रहा। करीब एक महीने पहले भी आरोपी ने उसके साथ दरिंदगी की थी।
हैवानियत की हदें तब पार हो गईं जब आरोपी ने अपनी 15 वर्षीय छोटी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ शुरू कर दी। छोटी बेटी ने तुरंत इसका विरोध किया और अपनी बड़ी बहन को इसकी जानकारी दी। दोनों बहनों ने आपस में आपबीती साझा की और उन्हें एहसास हुआ कि उनका पिता ही उनका सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है। इसके बाद दोनों ने अपनी मां को पूरी सच्चाई बताई।
ये भी पढ़ें: बेटियों की जिद बनी प्रेरणा, 40 साल बाद थामा किताबों का साथ, 68 साल की उम्र में विधायक ने दी परीक्षा
घर में इस घृणित कृत्य का खुलासा होने पर जब मां ने विरोध किया, तो आरोपी पिता झगड़ा करने लगा और गिरफ्तारी के डर से तीन दिन पहले घर से फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म, मारपीट और पोक्सो कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है। सहायक पुलिस आयुक्त ने पीड़ितों के बयान दर्ज किए और उनका मेडिकल करवाया। इसके अलावा, एफएसएल (FSL) टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। वर्तमान में पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
Trending Videos
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि जब वह मात्र 6 वर्ष की थी, तब उसके पिता ने पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इसी डर के साये में आरोपी पिता पिछले 12 वर्षों से अपनी बेटी का यौन शोषण करता रहा। करीब एक महीने पहले भी आरोपी ने उसके साथ दरिंदगी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हैवानियत की हदें तब पार हो गईं जब आरोपी ने अपनी 15 वर्षीय छोटी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ शुरू कर दी। छोटी बेटी ने तुरंत इसका विरोध किया और अपनी बड़ी बहन को इसकी जानकारी दी। दोनों बहनों ने आपस में आपबीती साझा की और उन्हें एहसास हुआ कि उनका पिता ही उनका सबसे बड़ा दुश्मन बन चुका है। इसके बाद दोनों ने अपनी मां को पूरी सच्चाई बताई।
ये भी पढ़ें: बेटियों की जिद बनी प्रेरणा, 40 साल बाद थामा किताबों का साथ, 68 साल की उम्र में विधायक ने दी परीक्षा
घर में इस घृणित कृत्य का खुलासा होने पर जब मां ने विरोध किया, तो आरोपी पिता झगड़ा करने लगा और गिरफ्तारी के डर से तीन दिन पहले घर से फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म, मारपीट और पोक्सो कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है। सहायक पुलिस आयुक्त ने पीड़ितों के बयान दर्ज किए और उनका मेडिकल करवाया। इसके अलावा, एफएसएल (FSL) टीम ने घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। वर्तमान में पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।