Jodhpur News: जिलास्तर का 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के दो मामलों में था फरार
Jodhpur: पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि पप्पूराम उर्फ बबलू पुत्र भींयाराम बिश्नोई निवासी हंसादेश, लोहावट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के दो मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। उसपर जिलास्तर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
विस्तार
फलोदी पुलिस ने हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के दो मामलों में वांछित चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश और 007 गैंग के सक्रिय सदस्य पप्पूराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई को डीएसटी फलोदी और लोहावट थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत अंजाम दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘एरिया डोमिनेशन’ के तहत 12 जुलाई 2025 को डीएसटी फलोदी और पुलिस थाना लोहावट की टीम ने विशेष सूचना पर कार्रवाई की। डीएसटी फलोदी के कांस्टेबल चौखाराम को पप्पूराम की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
पढे़ं: दुर्ग पर अतिक्रमण व मानपुरा में ब्लास्टिंग पर चुप्पी, अपनी ही सरकार को घेरते दिखे भाजपा नेता
पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि पप्पूराम उर्फ बबलू पुत्र भींयाराम बिश्नोई निवासी हंसादेश, लोहावट, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के दो मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके सिर पर जिला स्तर पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस को अपने आने की भनक लगते ही आरोपी ने घर की बजाय पालतू पशुओं के बाड़े में सोने की जगह बना ली थी। पुलिस टीम के पहुंचते ही वह बिना जूते-चप्पल के खेतों में भाग गया, लेकिन डीएसटी फलोदी के कांस्टेबल हितेश और कमांडो गंगाराम ने करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पहले से ही चार आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पप्पूराम कुख्यात 007 गैंग का सक्रिय सदस्य भी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।