जोधपुर में दहेज की भेंट चढ़ी जिंदगी : व्याख्याता मां ने मासूम बेटी संग लगाई आग, दोनों की मौत
Jodhpur: पीहर पक्ष ने पति दिलीप बिश्नोई, सास और ससुर पर दहेज प्रताड़ना एवं आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
विस्तार
डांगियावास थाना क्षेत्र के सरनाडा गांव में शुक्रवार को घटी हृदयविदारक घटना में शनिवार सुबह मां-बेटी दोनों की मौत हो गई। शुक्रवार को आग में झुलसी तीन वर्षीय मासूम बेटी यशस्वी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से झुलसी मां संजू बिश्नोई (32) ने शनिवार सुबह एमजीएच की बर्न यूनिट में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, संजू बिश्नोई शुक्रवार दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटी और मकान में बेटी संग कुर्सी पर बैठकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। देखते ही देखते दोनों लपटों में घिर गईं। उस समय पति और ससुरालवाले घर पर मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों ने धुआं उठता देख शोर मचाया तो परिवारजन मौके पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मां-बेटी के शव पीहर पक्ष को सौंपे गए। गमगीन माहौल में दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
पढ़ें; दुकान-मकान सब जमींदोज, आंखों के सामने आशियाना उजड़ते देखा; जानें बाढ़ की खौफनाक कहानी
फिटकासनी निवासी पीहर पक्ष ने पति दिलीप बिश्नोई, सास और ससुर पर दहेज प्रताड़ना एवं आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। मामले की जांच मंडोर एसीपी के सुपुर्द की गई है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एसीपी ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस दर्दनाक घटना ने इलाके में सभी को स्तब्ध कर दिया है। लोगों का कहना है कि यदि एक पढ़ी-लिखी महिला, जो व्याख्याता पद पर थी, को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, तो यह अत्यंत गंभीर मामला है। अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है।