{"_id":"681b5ea0f7817cd71e05dfec","slug":"mock-drill-mock-drill-was-done-in-jodhpur-largest-oil-depot-methods-to-avoid-attack-were-taught-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mock Drill: जोधपुर के सबसे बड़े तेल डिपो में की गई मॉक ड्रिल, हमले से बचने के तरीके सिखाए गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mock Drill: जोधपुर के सबसे बड़े तेल डिपो में की गई मॉक ड्रिल, हमले से बचने के तरीके सिखाए गए
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 07 May 2025 06:52 PM IST
विज्ञापन
सार
Mock Drill in Jodhpur: पश्चिमी राजस्थान के बड़े शहर जोधपुर में मॉक ड्रिल की गई। ये ड्रिल सबसे बड़े तेल डिपो में की गई। लोगों को युद्ध की स्थिति में कैसे रहा जाए, इसके बारे में बताया गया।

मॉक ड्रिल करते हुए
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद देश भर में मॉक ड्रिल की गई। राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया। अलग-अलग विभागों की टीमों ने लोगों को जागरुक किया। बताया गया कि मॉक ड्रिल के वक्त उनके क्या दायित्व बनते हैं। लोगों को युद्ध के वक्त खुद की जान बचाने के तरीके बताए गए। साथ ही आस पड़ोस के लोगों की भी मदद करने के तरीके बताए गए।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की टीमें शहर के अलग-अलग इलाकों में गई। लोगों को मॉक ड्रिल को लेकर जागरुक किया। वहीं, एनसीसी के छात्रों ने भी अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को जागरुक किया। सिविल डिफेंस की टीमों ने भी बचाव के तरीके बताए। सायरन बजने पर किस तरह व्यवहार करना है। इसके बारे में भी जानकारी दी गई। लोगों को ब्लैकआउट के बारे में भी बताया गया। ब्लैकआउट के समय घर की तमाम लाइट बंद करने के लिए कहा गया। ब्लैक आउट के समय सड़क पर चलने वाले वाहनों को कैसे लाइट बंद रखनी है, ये भी बताया गया। वाहनों पर काली पट्टी लाइट पर लगाने के बारे में जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें: बीपीसीएल ऑयल डिपो पर मॉक ड्रिल, आपदा की स्थिति में बचाव और समन्वय की तैयारियां परखीं
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने कहा कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालना किया जा रहा है। ये मॉक ड्रिल सालावास डिपो में आयोजित की गई।क्योंकि यहां पर सबसे बड़ा तेल डिपो है। सूचना के बाद तमाम विभागों की टीम में मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: बीएसएल फैक्ट्री पर एयर स्ट्राइक का परिदृश्य बनाकर परखी तैयारी, मॉक ड्रिल का प्रदर्शन