{"_id":"68764f929500aef2dd0e2d61","slug":"praise-of-operation-neh-invitation-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3170179-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: जोधपुर से नशा मुक्ति के लिए नई पहल, ‘नेह निमंत्रण’ से नशा मुक्त आयोजनों को मिलेगा बढ़ावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: जोधपुर से नशा मुक्ति के लिए नई पहल, ‘नेह निमंत्रण’ से नशा मुक्त आयोजनों को मिलेगा बढ़ावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: जोधपुर ब्यूरो
Updated Tue, 15 Jul 2025 07:01 PM IST
सार
नशा मुक्त आयोजन का निमंत्रण पत्र छपवाने के बाद उसकी एक प्रति पुलिस रेंज आईजी कार्यालय या संबंधित पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजनी होगी। इसके बाद आयोजक को रेंज आईजी या एसपी कार्यालय की ओर से लेटर हेड पर बधाई संदेश भेजा जाएगा।
विज्ञापन
रेंज आईजी टीम ने शुरू किया ऑपरेशन नेह निमंत्रण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जोधपुर संभाग को नशा मुक्त बनाने के लिए रेंज आईजी विकास कुमार ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसका नाम ‘नेह निमंत्रण’ रखा गया है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में हर आयोजन को नशा मुक्त बनाना और इसके लिए लोगों को जागरूक करना है।
Trending Videos
आईजी विकास कुमार के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति यदि अपने घर में कोई आयोजन करता है, तो वह अपने निमंत्रण पत्र पर ‘नशा मुक्त आयोजन’ का संदेश अवश्य लिखवाएगा। इस संदेश के लिए प्रिंटिंग प्रेस संचालक आयोजनकर्ता को विशेष छूट भी देंगे। इस संबंध में प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन से सहमति बन चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
‘नेह निमंत्रण’ के तहत जोधपुर ग्रामीण एवं फलोदी जिले में 5 प्रतिशत, बाड़मेर, जैसलमेर और सिरोही जिले में 10 प्रतिशत जबकि बालोतरा और जालोर जिले में 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। प्रेस संचालक यह रियायत बुकिंग के समय ही आयोजक को देंगे।
पढ़ें: सूरजगढ़ में फिल्मी स्टाइल में हमला, काकोड़ा सरपंच पर ताबड़तोड़ वार; इलाके में दहशत
नशा मुक्त आयोजन का निमंत्रण पत्र छपवाने के बाद उसकी एक प्रति पुलिस रेंज आईजी कार्यालय या संबंधित पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भेजनी होगी। इसके बाद आयोजक को रेंज आईजी या एसपी कार्यालय की ओर से लेटर हेड पर बधाई संदेश भेजा जाएगा। यह बधाई संदेश समारोह के दिन संबंधित बीट कांस्टेबल स्वयं आयोजन स्थल पर जाकर आयोजक को सौंपेगा।
इधर सोशल मीडिया पर किसी भी आयोजन में अफीम, डोडा-पोस्त या किसी अन्य नशे का सेवन करते हुए वीडियो वायरल होने पर रेंज स्तर पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। लोगों ने इस नई पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि पश्चिमी राजस्थान में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए यह कदम सराहनीय है। रेंज आईजी की साइक्लोनर टीम भी अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।