{"_id":"68ff0ec991647d90ec03ffca","slug":"rajasthan-news-one-killed-over-25-injured-as-bus-and-car-collide-head-on-in-osian-chaos-at-accident-site-2025-10-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: ओसियां में बस और कार की भीषण टक्कर में मची चीख-पुकार, एक की मौत, 25 से ज्यादा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: ओसियां में बस और कार की भीषण टक्कर में मची चीख-पुकार, एक की मौत, 25 से ज्यादा घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर
Published by: प्रिया वर्मा
Updated Mon, 27 Oct 2025 11:49 AM IST
विज्ञापन
सार
ओसियां में बस और कार की भीषण टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस और कार की जोरदार भिड़ंत में एक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के ओसियां क्षेत्र में आज सवेरे चाडी गांव मार्ग पर पंडित जी की ढाणी के पास बस और कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई और अनियंत्रित बस सड़क किनारे खाई में पलट गई।
हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bundi News: नीलगायों के शिकार का खुलासा, दो आरोपी हिरासत में; मोबाइल में मिला पशु से बर्बरता का वीडियो
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर जेसीबी और एंबुलेंस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस चाडी गांव से जोधपुर की ओर आ रही थी। टक्कर कैसे हुई इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस चालक और प्रत्यक्षदर्शियों से दुर्घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।