{"_id":"67bda3ab3ae917f47008d66f","slug":"joint-major-action-of-dst-team-and-kotwali-police-station-seizure-of-9-grams-89-mg-smack-from-the-accused-karauli-news-c-1-1-noi1387-2664819-2025-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Karauli News: डीएसटी टीम और कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों से नौ ग्राम 89 मिलीग्राम स्मैक जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Karauli News: डीएसटी टीम और कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों से नौ ग्राम 89 मिलीग्राम स्मैक जब्त
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, करौली
Published by: करौली ब्यूरो
Updated Tue, 25 Feb 2025 09:29 PM IST
विज्ञापन
सार
करौली में डीएसटी टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपियों से नौ ग्राम 89 मिली ग्राम स्मैक जब्त किया है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
करौली जिला स्पेशल पुलिस टीम और करौली कोतवाली की टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 7 लाख रुपये से अधिक बाजार मूल्य की 9 ग्राम 89 मिलीग्राम स्मैक भी जब्त की है। पुलिस आरोपियों से स्मैक की खरीद-बिक्री को लेकर पूछताछ कर रही है।

Trending Videos
करौली थाना अधिकारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि नशे के कारोबार के मकड़ जाल को तोड़ने के लिए एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के नेतृत्व में ऑपरेशन स्मैक अकाउंट चलाया जा रहा है।डीएसपी अनुज शुभम ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को आमन का पुरा भोडेरा की तरफ जाने वाले आम रास्ते पर दो युवक दिखाई दिए। जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गए और भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ा और जांच की तो आरोपियों के पास स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहर सिंह मीणा पुत्र बद्री मीणा उम्र 36 साल निवासी दीपपुरा सदर थाना करौली और ऋषिराज मीणा पुत्र चरण लाल उम्र 33 साल निवासी कसारा थाना मासलपुर को गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों के पास कुल 9 ग्राम 89 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों से स्मैक के कारोबार को लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। आरोपी करौली शहर और आसपास के क्षेत्र में स्मैक परिवहन का काम करते हैं। कार्रवाई के दौरान करौली थाना अधिकारी के साथ कांस्टेबल सत्येंद्र, वीर प्रताप, टिंकू, सचिन, विजय सिंह, हेमराज और जिला स्पेशल टीम में प्रभारी देवेश कुमार, कांस्टेबल आकाश, रामदास, कुलदीप, ललित किशोर, नेमीचंद, देशराज, रन्नो सिंह, कमल सिंह, धर्मवीर सिंह, अमीर सिंह आदि शामिल रहे।