युवा नेता नरेश मीणा बुधवार को सवाई माधोपुर दौरे पर रहे, जहां उनका बड़ा गांव और भाड़ोती में लोगों ने जोश और उत्साह के साथ स्वागत किया। इस दौरान डूंगरी बांध का विरोध कर रहे ग्रामीण भी उनसे मिले और अपनी आपत्ति दर्ज कराई।
डूंगरी बांध को लेकर सख्त रुख
ग्रामीणों से वार्ता के दौरान नरेश मीणा ने साफ कहा कि किसी भी सूरत में डूंगरी बांध का निर्माण नहीं होने देंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डूंगरी बांध के नाम पर एक ईंट तक नहीं लगने दूंगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखी टिप्पणी की और कहा कि चाहे कितनी भी ताकत लगा ली जाए, डूंगरी बांध का निर्माण संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें- Khatushyamji Loot:बिहार की महिला श्रद्धालु से छीनी 3 तोले की चेन, लगा सदमा; तिलक लगाने वाली महिलाओं पर आरोप
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी की शिरकत
अपने दौरे के दौरान नरेश मीणा सवाई माधोपुर के बनोटा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने एक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने उनके मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की और भरोसा दिलाया कि वे हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे।