{"_id":"68c167bc3892c47d7a0c6afc","slug":"video-mandi-mata-tripuri-bhairava-mela-stage-remained-dedicated-to-women-power-even-on-the-fourth-day-2025-09-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: माता त्रिपुरी भैरवा मेला स्योग, चौथे दिन भी महिला शक्ति के नाम रहा मंच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: माता त्रिपुरी भैरवा मेला स्योग, चौथे दिन भी महिला शक्ति के नाम रहा मंच
प्रसिद्ध माता त्रिपुरी भैरवा मेला स्योग पंडोह में आज चौथे दिन का आयोजन भी पूरी तरह महिला शक्ति को समर्पित रहा। पूरे दिन भर चली सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में महिलाओं की भागीदारी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही इलाका द्रंग की मेहणी पंचायत की प्रधान रेशमा ठाकुर, जिन्होंने अपने प्रभावशाली संबोधन में महिलाओं को सशक्त बनने और समाज में नेतृत्व निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। ऐसे मेलों और आयोजनों के माध्यम से हमें एक-दूसरे से जुड़ने और अपनी क्षमताओं को दिखाने का अवसर मिलता है। मुख्य अतिथि ने सभी को मेले की शुभकामनाएं दीं और इस आयोजन को महिला जागरूकता व एकता का प्रतीक बताया। मेला कमेटी अध्यक्ष और स्योग पंचायत की प्रधान वीना महंत ने मंच से अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं का मंचों पर सक्रिय होना समाज के बदलते स्वरूप का संकेत है। हमारा प्रयास है कि ऐसे आयोजनों में महिलाओं को आगे बढ़ने के अधिक अवसर मिलें। मेला कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि रेशमा ठाकुर को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भैरवा महिला मंडल सोझा और दुर्गा महिला मंडल सोझा ने पारंपरिक पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिला मंडल सियोगी व विकास महिला मंडल सरांडा ने एक सामाजिक नाटक के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों पर गहरी छाप छोड़ी और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।खेलकूद प्रतियोगिताओं में म्यूजिकल चेयर में सरस्वती महिला मंडल टिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। रस्साकशी प्रतियोगिता में महिलाओं ने दमखम दिखाया और 10 टीमों के जोरदार मुकाबले चनाग महिला मंडल शानदार जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में सीआईएसएफ पंडोह डेम के इंचार्ज अशोक तक्षक ने रेफरी की भूमिका निभाई।कार्यक्रम में बार-बार नारी सशक्तिकरण की बात दोहराई गई। मुख्य अतिथि और मेला कमेटी अध्यक्ष दोनों ने अपने-अपने सम्बोधन में महिलाओं को स्वावलंबी, शिक्षित और आत्मविश्वासी बनने का संदेश दिया।अंत में स्योग पंचायत के उपप्रधान फतेह राम औए हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।